Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मीटर रीडर सही रीडिंग करे, लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित करे :मुख्य अभियंता

मीटर रीडर सही रीडिंग करे, लक्ष्य अनुसार राजस्व वसूली सुनिश्चित करे  :मुख्य अभियंता


सागर । मुख्य अभियंता सागर क्षेत्र द्वारा सागर वृत्त के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं एवं वितरण केन्द्र प्रभारियों के साथ ही प्रत्येक वितरण केन्द्र के मीटर रीडर व लाईन कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

मुख्य अभियंता श्री के. एल. वर्मा द्वारा सभी मीटर रीडरों को मीटर की सही फोटो मीटर रीडिंग न लेने पर चेतावनी दी गई। समस्त वितरण केन्द्र प्रभारियों को अधीनस्थ लाइन स्टाफ को प्रतिदिन लक्ष्य देने व दैनिक समीक्षा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

श्री वर्मा द्वारा घरेलू फीडर पर 24 घंटे एवं कृषि फीडरों पर 10 घंटे सतत्

विद्युत प्रदाय करने व फेल ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समयावधि में बदलने हेतु कहा गया। दिसम्बर माह में अस्थाई कृषि पंप कनेक्शनों का लक्ष्य प्राप्ति करने, समस्त राजस्व पैरामीटर सही करने हेतु चेताया गया। कृषि उपभोक्ताओं की क्यू आर कोडिंग 15 जनवरी 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

मुख्य अभियंता द्वारा उपभोक्ताओं से अच्छा आचरण करने, सभी श्रेणियों में लंबित एरियर की राजस्व वसूली करने हेतु सभी अभियंताओं को समझाइश दी गई। उपभोक्ताओं से सिंचाई हेतु वैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करने एवं बकाया बिजली बिल के भुगतान करने हेतु अपील की गई।


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com