ग्राम ,नगर रक्षा समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
सागर। पुलिस लाइन सागर मैं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें नगर शहर के नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा भाग लिया गया प्रशिक्षण में कुल 150 नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं पुलिस स्टाफ सम्मिलित हुए ।
सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा अपने उद्बोधन में नगर रक्षा समिति सदस्यों के द्वारा विभिन्न ड्यूटी में किए गए कार्यों की भूर भूर प्रशंसा की गई एवं भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई ।उक्त प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विभिन्न ड्यूटीयों के दौरान क्या क्या सावधानियां रखनी है। किस प्रकार ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतते हुए कार्य करना है समझाया गया इसके साथ ही साइबर सेल के सौरव रैकवार द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्यों को स्वयं एवं समाज के लोगों को प्रेरित करने हेतु बताया गया कि किस-किस प्रकार के सायवर फ्राड हो रहे हैं। उन से कैसे बचा जा सकता है ।उक्त प्रशिक्षण मैं थाना प्रभारी मोती नगर मानस द्विवेदी महिला सेल से निरीक्षक संगीता सिंह ,सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में उक्त के अतिरिक्त यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश तिवारी द्वारा विस्तार से बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें