क्रिसमस पर बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत बने सांता क्लॉज ,बांटे उपहार और हजारों रुपए

क्रिसमस पर बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत बने सांता क्लॉज ,बांटे उपहार और हजारों रुपए


सागर। क्रिसमस एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर बी एम सी के डॉक्टर सुमित रावत ने रविवार की सुबह सांता क्लॉज बन कर तिली रोड पर एक मॉल के सामने 3-4 गरीब बस्तियों के बच्चों को बुलाकर उपहार और पैसे बांटे एवं पैसों का पढ़ाई में सदुपयोग करने का संदेश दिया।




डॉक्टर ने पहले पैसे बांट कर भ्रष्टाचार पर तंज कसा, उन्होंने कहा देश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है, और अपनी समस्याएं सुलझाने के लिए अफसरों को पैसे देना एकमात्र उपाय नहीं है। से निपटने के लिए लोगों को नए-नए उपाय खोजने पड़ेंगे जैसे कि जरूरतमंदों की दुआओं से भी जिंदगी में अनेक खुशियां प्राप्त की जा सकती हैं और पैसे जरूरतमंदों को देने चाहिए ना कि नेताओं को।





डॉक्टर खुद अपनी कार में बच्चों को लेकर आए जहां बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के तमाम साधन उपलब्ध थे बच्चे डीजे की धुन पर खूब थिरकते रहे जहां उन्हें बीच में चॉकलेट कॉपी किताबें ड्राइंग बुक पेन सहित अन्य उपहार दिए गए डॉ रावत ने जेब से नोटों की भी बरसात की और सवालों के सही जवाब  देने वाले बच्चों को रुपए बांटे, भी बच्चों के उत्साह का ठिकाना ना रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive