Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दद्दा आश्रय में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा अल्प प्रवास पर आए

दद्दा आश्रय में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा अल्प प्रवास  


सागर। सागर जिले के रहली में युवा संवाद कार्यक्रम के लिए पधारे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा के सागर आगमन पर अल्प प्रवास के लिए सुरेंद्र सुहाने के निवास दद्दा आश्रय में आगमन हुआ । जहां उन्होंने भोजन किए साथ–साथ वहा पहुंचे परिजनों से बड़ी आत्मीयता से मुलाकात की । 





 इस दौरान वहा पर सुरेंद्र सुहाने,अशोक श्रीवास्तव  सुखदेव मिश्रा केशव पंडित जी उत्तम सिंह ठाकुर राजकुमार तिवारी अभिषेक गौर अजय दुबे प्रमोद उपाध्याय सुरेन्द्र चौधरी सुनील जैन मुकुल पुरोहित माधवी चौधरी माधव कटारे रितेश तिवारी नितिन राठौर हेमंत रैकवार राजा रिछारिया विवेक सक्सेना बाबूलाल रोहित मुकेश वैश्य ब्रजेन्द रजक अखिलेश गौर अजय गगॆ शील चौबे पंप्पू गुप्ता शशांक शमॆ राजेश पंडित बाटू दुबे सोनू दुबे देवेन्द्र कुर्मी  .मोहित ठाकुर सहित सैकड़ो गुरूभाई ने श्री राणा जी से मुलाकात की।         

 
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive