रिटायर्ड डीएसपी से रिश्वत लेते निगम का टैक्स कलेक्टर गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्टर को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा है। टैक्स इंस्पेक्टर ने मकान नामांतरण के एवज में रिटायर्ड डीएसपी सेरिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने ग्वालियर नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय-3 में टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ गोपाल सक्सेना को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
रिश्वतखोर टैक्स इंस्पेक्टर गोपाल सक्सेना ने शहर के दीनदयाल नगर में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी भगवान दास से उनके मकान का नामांतरण करने के बदले 2 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर फरियादी भगवान दास को रिश्वत के रुपए देने के लिए टैक्स इंस्पेक्टर गोपाल सक्सेना के पास भेजा। जैसे ही गोपाल सक्सेना ने रिश्वत ली तो उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें