प्रतिभायें किसी की मोहताज नहीं होती - सांसद राजबहादुर सिंहअनुगूंज कार्यक्रम : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां



प्रतिभायें किसी की मोहताज नहीं होती - सांसद राजबहादुर सिंह
अनुगूंज कार्यक्रम : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार  प्रस्तुतियां


सागर 24 दिसंबर 2022
स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा संभाग मुख्यालय के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुगूंज 2022 का आयोजन शनिवार को सायं को महाकवि पद्माकर सभागार में किया गया। कला से समृध्द षिक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें दर्षकों द्वारा सराहा गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत में देष के विभिन्न राज्यों के नृत्यों  की प्रस्तुति ने अदभुत सांस्कृतिक विविधता की छटा बिखेरी और दर्षको को मंत्र मुग्ध कर दिया।  



 प्रतिभायें किसी की मोहताज नहीं होती। उक्त विचार सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग के अनुगूंज कार्यक्रम में व्यक्त किए। अनुगुंज कार्यक्रम में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुषील तिवारी, शैलेष केषरवानी, विनोद तिवारी, मिहीलाल अहिवार, अन्य जनप्रतिनिधि संयुक्त संचालक षिक्षा डॉ. मनीष तिवारी, डी.पी.सी. अभय श्रीवास्तव और छात्र-छात्राएं , षिक्षक षिक्षाकाएं, और नागरिक गण मौजूद थे।



अनुगुंज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती और जब प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है तो वह अपना कार्य कर आगे बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित किए गए अनुगुंज कार्यक्रम में आज ताली रोकने का मन ही नहीं कर रहा था कार्यक्रम में पूरे भारत दर्शन करा दिए।
उन्होंने कहा कि मैं संस्कृति मंत्रालय को प्रस्ताव रख्ांगा कि सागर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा जो प्रस्तुति दी गई उसने इन धारणाओं को गलत साबित कर दिया जिनमें कहा जाता था कि शासकीय विद्यालयों में इस प्रकार की प्रतिमाएं नहीं रहती किंतु आज यह सब झूठा साबित हो गया ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो भोपाल से बदल कर संभागीय मुख्यालयों पर यह अनुगूंज कार्यक्रम आयोजित किया गया यह प्रतिभा निखारने का कार्य करेंगा ।




विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि अनुगूंज कार्यक्रम में अद्भुत, अकल्पनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम से यह सिद्ध हो गया कि संसाधन के बगैर भी कार्य किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि सागर की विद्यालयों के लिए संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि यहां प्रस्तुतियां देखकर लगा कि ये प्रस्तुतियां सागर में नहीं किसी महानगर में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रतिभागी अपने परिवार विद्यालय नगर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें हम सभी आप लोगों के साथ हैं।




महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम लग रहा है। उन्होंने कहा कि अनुगूँज कार्यक्रम के माध्यम से श्रेष्ठ प्रतिभाएं सामने आएंगी । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो यह कार्य योजना तैयार कर आयोजित की जा रही है इससे शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की प्रतिभाएं सामने आएंगी और वह प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा भारत नाटयम, कालवेलिया नृत्य, कत्थक नृत्य , षिक्षा नीति पर गीत, मीरा नृत्य नाटिका , अहिल्या बाई नृत्य , बधाई नृत्य, बुंदेली नृत्य, स्वर्ग से सुदंर देष हमारा, आदिवासी नृत्य, बरेदी नृत्य, अरचंना करू तेरी आराधना करू आदि कार्यक्रमों की सुदंर प्रस्तुतियां दी गई। छात्र छात्राओं ने और उनके प्रषिक्षिकों ने कार्यक्रम बहुत ही मेहनत से तैयार किए थे।
                                



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें