Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस ने जगदीश यादव हत्याकांड के विरोध में निकाला विशाल मशाल जुलूस


कांग्रेस ने  जगदीश यादव हत्याकांड के विरोध में निकाला विशाल मशाल जुलूस




विगत दिवस भाजपा नेता व उसके परिवार के द्वारा कोरेगांव मकरोनिया निवासी स्व. जगदीश उर्फ जग्गू यादव की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या के विरोध में तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के साथ ही पीड़ितों को न्याय व संरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर म.प्र.कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन, जांच कमेटी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने,जिला कांग्रेस के महामंत्री राम कुमार पचौरी, ननि.नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव आदि कांग्रेसजनों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में स्थानीय रजाखेड़ी बजरिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटैल की प्रतिमा से विशाल मशाल जुलूस निकाला गया जो मुख्य मार्गों से होता हुआ मकरोनिया चौराहे स्थित वीरांगना रानी अवन्ति बाई की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ।

इस दौरान जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार की कलई उस वक्त खुल गई जब सागर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी.शर्मा की कोरेगांव निवासी स्व.जग्गू उर्फ जगदीश यादव की निर्मम हत्या पर चुप्पी साधे रखना अपराधियों को उनका मौन संरक्षण देना प्रतीत होता हैं। उन्होंने कहा कि इस तरीके की घटनाओं को कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में वर्दाश्त नही करेंगी और दोषियों पर कार्यवाही और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये लगातार संघर्षरत रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया आभार मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी ने माना।मशाल जुलूस में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे,पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव, दुलारे यादव, रेखा चौधरी,राकेश राय,दीपक दुबे, प्रदीप गुप्ता, जितेन्द्र रोहण, मुकुल पुरोहित, सुरेन्द्र सिंह, रामाकांत यादव,जिपं. सदस्य शारदा खटीक,आर.आर पारासर, शरद राजा सेन,एड.धन सिंह अहिरवार, सिंटू कटारे,शरद पुरोहित,राहुल चौबे, फिरदोष कुरेशी,कमल रैकवार,भैय्यन पटैल,हेमराज रजक,अमोल सिंह, सुधीर तिवारी, जितेन्द्र यादव, महेन्द्र साहू, रोशन अनुरागी,अजय अहिरवार,आनंद यादव, अजित लोधी,चमन अंसारी,मनोज पवार, ठाकुर दास कोरी, बलराम साहू,कमल चौधरी,महेश जाटव, अभिषेक पाठक,महेश सेन,जैद खान, चक्रेश रोहित,सुनील सिंह,अबरार सौदागर, लल्ला यादव, सुदीप पटैरिया,आनंद हेला, हीरालाल चौधरी, गोपाल खटीक, एड.वीरेन्द्र राजे,दीपक कुर्मी, कल्याण सिंह, राजेन्द्र साहनी,वीरेन्द्र राजे,संजय रोहिदास, देवराज तिवारी, दुर्गेश अहिरवार,देवेन्द्र चौधरी, अक्षत कोठारी, अं उहकुर यादव,अजय बमदेले, सलमान खान, हर्षित तिवारी,मजहर हासमी,राहुल     अहिरवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

_____________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive