Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संजोग समिति द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में जैन युवक- युवतियों ने दिया परिचय

संजोग समिति द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में जैन युवक- युवतियों ने दिया परिचय



सागर। संजोग समिति सागर के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन में लगभग 6 दर्जन से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना और परिवार का परिचय दिया सभी युवक-युवतियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता नेवी जैन, दीपक बहेरिया, संजय दिवाकर, डॉ विक्रम जैन, सुनील छाया, श्रीमती रश्मिरितु अनिल नैनधरा की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।


 समिति के स्वागत अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया कि पत्रिका में लगभग 1050 से अधिक युवक-युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित किए गए हैं।
आज परिचय देने वालों में गौरव जैन बेगमगंज, अरिहंत जैन बड़मलहरा, प्राशु सिधंई तेंदूखेड़ा, गरिमा जैन बटियागढ़, रिचा बजाज नरसिंहपुर, प्रिन्स जैन नागपुर, स्वप्निल जैन देवरी, शिल्पा जैन जैसीनगर, केतन वैशाखिया सागर, आकाश जैन शाहगढ़, अमन जैन खिमलासा, मौसम सिंघई सागर, प्रिया मलैया गढ़ाकोटा, सुष्मिता जैन मड़ावरा, श्रद्धा जैन मड़ावरा, अकित जैन कोटा, सागर जैन जबलपुर, महिमा दीवान, मोनिका जैन छतरपुर,रविकान्त बॉदकपुर,विनोद जैन सागर,आदित्य जैन पूना सहित लगभग 6 दर्जन से अधिक युवक- युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया ।

युवतियों ने विशेष रूप से अपने परिवार का परिचय दिया और ससुराल में स्वतंत्रता रहे बंधन कम हो धर्म से जुड़ा हुआ परिवार हो ऐसे परिवारों को प्राथमिकता देने की बात कही वही लड़कों ने कहा कि उन्हें ऐसी बहू चाहिए जो उनके साथ-साथ उनके परिवार का ध्यान रखें और माता जी महाराज जी के लिए चौका इत्यादि में पारंगत हो इसके अलावा व्यापारिक कार्यों में सहयोग करें। कार्यक्रम में विशेष रुप से देवेंद्र जैन स्टील, सटटू कर्रापुर, सचिन स्पोर्ट्स, मुकेश मोदी , मनीष नायक, राजेश सरस, मुकेश खमकुआ, आशीष वाछल, ऋषभ गढाकोटा, रजनीश डीसेंट, अजय लंबरदार, संजय डबडेरा, ऋषभ डबडेरा, सपन जैन, भैयालाल लंबरदार, महेश बाबा सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive