तिब्बत की आजादी से भारत की सुरक्षा : मेंगुर दोर्जी, सांसद
सागर। तिब्बती Tibetan धर्मगुरु दलाई लामा Dalai Lama को नोबेल पुरस्कार मिलने की खुशी में केशरवानी धर्मशाला सागर में भारत तिब्बत मैत्री संघ ने मुख्य अतिथि तिब्बती सांसद मेंगुर दोर्जी , विशिष्ट अतिथि अजय खरे अध्यक्षता डॉ सुश्री शरद सिंह (साहित्यकार) एवं भारत तिब्बत मैत्री संघ (Indo Tibetan Friendship Association) के महामंत्री पंडित महेश दत्त त्रिपाठी ने विधिवत पूजा अर्चना कर 101 दीप प्रज्वलित कर दलाई लामा की दीर्घायु होने की प्रार्थना की । भारत मैत्री संघ के रीवा से पधारे प्रदेश अध्यक्ष अजय खरे ने कहा कि चीन की दमनकारी नीतियों का विरोध करना हर एक भारतीय का कर्तव्य है तिब्बत की आजादी के लिए जन- जन में विश्वास जागृत करना और तिब्बत की मठ मंदिर संस्कृति को बचाए रखना जरूरी है ।
तिब्बती सांसद मेंगुर दोर्जी ने सागर के तिब्बत मैत्री संघ के पुरोधा महेश त्रिपाठी की सतत 40 वर्षों की तिब्बत मुक्ति साधना की प्रशंसा करते हुए उन्हें तिब्बती अंग वस्त्र खाता भेंट करते हुए कहा कि दलाई लामा जी युगपुरुष है सभी उनके शांति सद्भावना के गांधी मार्ग पर चलने के कारण उन्हें विश्वास का सर्वोच्च नोबेल प्राइज मिला उन्होंने कहा कि भारत की तरह तिब्बत भी एक दिन स्वतंत्रता का जश्न मनाएगा
अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तिब्बत मित्र आचार्य पंडित महेश दत्त त्रिपाठी ने दोनों अतिथियों का शॉल पुष्पमाला एवं अपना काव्य ग्रंथ सोंधी माटी भेंट करते हुए कहा कि भारत सरकार दलाई लामा को भारत रत्न अलंकरण से विभूषित कर उन्हें भारतीय संसद में ससम्मान आमंत्रित करें साथ ही तिब्बत की स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त करने आवश्यक कदम उठाएं ।
पर्यावरण चिंतक डॉ सुश्री शरद सिंह ने अपनी पुस्तक क्लाइमेट चेंज भेट कर परम पावन दलाई लामा को ग्लोबल व्यक्तित्व बताया एवं राजगीर घोषणा पत्र में तिब्बत के ग्लेशियर के पिघलने एवं जलवायु परिवर्तन के घातक परिणामों को अपनी रचना "शांति हो सुख हो अहिंसा रख कर रहे वातावरण" से सभी को मंत्रमुग्ध किया ।
इस अवसर पर सत्यम बुंदेली संग्रहालय के अध्यक्ष दामोदर अग्निहोत्री ने भगवान बुद्ध एवं दलाई लामा के दुर्लभ समाचार पत्रों की प्रदर्शनी लगाई। तिब्बत गर्म कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष शेरिन्ग पलजोर एवं पोर्वो जी ने अतिथि स्वागत किया कपिल स्वामी ने आभार माना। इस अवसर पर डॉ ऋषभ भारद्वाज युवा अध्यक्ष ऋग्वेद त्रिपाठी, खुशी मिश्रा, सुबोध मलैया अमित चंदोला श्याम चरण चौरसिया अनंत सिंह यादव दीपक स्वामी बिट्टू पहलवान, ममता त्रिपाठी आदि भारत मैत्री संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे जय भारत जय तिब्बत एवं भारत तिब्बत मैत्री अमर रहे दलाई लामा चिरायु हो के गगनभेदी नारों से दिग दिगंत गुंजायमान हो गया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें