Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ

दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ

सागर।  अखिल भारतीय जैन युवक युवती परिचय परिचय सम्मेलन 2022 का भव्य शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ आदर्श गार्डन सागर में शनिवार को दोपहर 12 बजे हुआ। ध्वजारोहण भाजपा नेता श्री नेवी जैन श्रीमती नताशा जैन ने किया। श्रीमती संध्या  अनिल जैन भोलू कंफर्ट ने फीता काटकर सम्मेलन का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन श्रीमती सरिता बबलू जैन सिनेमा देवरी ने किया।

सम्मेलन के पहले दिन कंचन जैन, मानस सराफ वीना, राहुल जैन संजय जैन गुना, प्रिया मलैया गढ़ाकोटा, संजय जैन दमोह, प्रिया मलैया गढ़ाकोटा, अक्षय जैन बक्स्वाहा, राहुल भायजी सागर, अनुराधा जैन खुरई , संकल्प जैन देवेंद्रनगर, वैशाली जैन जैसीनगर,मयंक सराफ बीना, शुभम जैन सिहोरा, मोनिका जैन छतरपुर, प्रतीक जैन सागर, महिमा जैन दीपान, प्रीतेश जैन डभरा, श्रेय खड्डर खुरई, प्रदीप जैन तेंदूखेड़ा
सहित लगभग 30 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया।

 कैसा जीवन साथी चाहिए इस संदर्भ में युवतियों ने विस्तृत जानकारी रखी जबकि अधिकांश युवकों ने घरेलू, ग्रहणी हो धार्मिक हो और जरूरत पड़ने पर व्यापार में साथ देने में सक्षम हो इसके अलावा युवक-युवतियों के माता-पिता ने भी कहा कि मुझे बेटी चाहिए घर में बहु नहीं बेटी ही आएगी ऐसी बात कहीं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रहे कुछ बच्चों के माता-पिता ने मंच पर आकर अपने बच्चो की जानकारी दी। मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान छत्तीसगढ़ गुजरात दिल्ली आदि स्थानों से भी लोग वर वधु की तलाश में सागर आए संजोग समिति का 19 वां वर्ष था 11 दिसंबर रविवार को सम्मेलन में ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है सभी आगंतुक अतिथियों को समिति के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है मनीष नायक और राकेश निश्चय ने बताया कि रंगीन पत्रिका का प्रकाशन समिति के द्वारा किया गया है जिसे प्रविष्टि जमा करने वालों को निशुल्क वितरण किया जा रहा है ।

कार्यक्रम का संचालन जबलपुर से आये अजित जैन दादू, संगीता जैन, प्रशांत जैन रानू और वीरेंद्र जैन ने किया विधायक शैलेंद्र जैन पूर्व विधायक सुनील जैन, समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना, राजकुमार मिनी, संजय टड़ा, प्रशांत जैन, राकेश जैन, संजय लाट, अजय लाटरी, अभय जैन गुड्डू, प्रदीप बांदरी, सुरेंद्र माल्थोन,
प्रकाश जैन पारस, कपिल मलैया, वीरेंद्र मानथौन, इंद्र कुमार नायक, नरेंद्र सूत, चक्रेश सिंघई, सुदीप जैन सीए, कैलाश सिंघई दाऊ, महेंद्र पिसी, सौरभ घड़ी, प्रदीप रांधेलिया, मुकेश जैन लिटिल जंक्शन, अरुण सिंघई, जयकुमार मुल्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रविवार 11 दिसंबर को दोपहर में भाजपा नेता नेवी जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन और सागर के समाजसेवी मुकेश जैन ढाना का सम्मान किया जाएगा। दूसरे दिन का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive