सागर में पत्रकारों पर दर्ज किये गए झूठे मामलों में गृह मंत्री ने दिए पुनःजांच के आदेश

सागर में पत्रकारों पर दर्ज किये गए झूठे मामलों में गृह मंत्री ने दिए पुनःजांच के आदेश 


सागर। सागर में लगातार पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है, जिससे पत्रकारों में शासन प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। शुक्रवार को प्रवेश संवाद के संपादक श्रीकांत त्रिपाठी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को झूठे प्रकरणों के सम्बन्ध ज्ञापन सौपा। श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से सागर में पत्रकारों के खिलाफ लगातार झूठे मामले दर्ज करने का षड्यंत्र चल रहा है। हाल ही मेरे खिलाफ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में निश्चेतना विभाग के प्रोफेसर डॉ. सर्वेश जैन द्वारा गोपालगंज थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिसमें पुलिस ने बगैर जांच और प्रमाण के एक तरफा प्रकरण दर्ज कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले मेरा बयान तक लेना उचित नहीं समझा। गृहमंत्री से मांग की है कि मामले में फिर से जांच की जाए और झूठा प्रकरण दर्ज कराने वाले पर मामला दर्ज हो। इस प्रकार के कई और मामले सामने आ चुके हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इस मामले में सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि पत्रकारों पर दर्ज मामलों की पुन:विवेचना की जाए और झूठे प्रकरण दर्ज कराने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive