रिसर्च स्कॉलर सुरेश नाथ हुए एम.जे. थिरुमलाचार यंग सांइटिस्ट से पुरुस्कृत
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के रिसर्च स्कॉलर सुरेश नाथ को माइकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के 49वीं मीटिंग के दौरान एम.जे. थिरुमलाचार यंग सांइटिस्ट से पुरुस्कृत किया गया। उन्हें यह पुरस्कार गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित नेशनल कान्फ्रेंस ऑन फंगल डायवर्सिटी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर (28 -30 नवम्बर) के दौरान अपने रिसर्च पेपर: वेलराइजेशन ऑफ गुआर गम गैलेक्टोमेनन इनटू पारशियली हाइड्रोलाइज्ड गुआर गम एण्ड इट्स प्री बायोटिक प्रापर्टीज पर प्राप्त हुआ है। वर्तमान में सुरेश नाथ प्रोफेसर नवीन कानगो के निर्देशन में रिसर्च कार्य कर रहे है। इस उपलब्धि पर विभाग के समस्त शिक्षकों एवं शोध छात्रों ने उन्हें बधाई दी है.।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें