8 जनवरी को होंगे श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव
सागर : श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के चुनाव विगत कई वर्षों से लंबित थे। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा चुनाव के प्रभारी एवं पूर्व महामंत्री अनिल जैन नैनधरा ने बताया कि सकल दिगंबर जैन समाज सागर की मीटिंग में तय हुआ हुआ कि जैन पंचायत सभा के चुनाव 8 जनवरी को कराये जाए ।अतः चुनाव की पूरी रूपरेखा और कार्यक्रम इस प्रकार तय हुआ,
22 ,23एवम 24 दिसंबर 22 को नामांकन फार्म भरे जाएंगे। 25 दिसंबर को नामांकन फार्म की जांच होगी।
26 एवं 27 दिसंबर को फार्म वापसी की तारीख होगी।8 जनवरी 2023 रविवार को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर के 3:00 बजे तक मतदान होगा। 9 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से जैन पंचायत सभा के चुनाव कार्यालय वर्णी कॉलोनी जैन धर्मशाला में मतगणना होगी।
सकल दिगंबर जैन समाज की मीटिंग में तय हुआ कि जिन भी व्यक्तियों ,महिला ,पुरुष की उम्र 18 वर्ष होगी अर्थात जिनका जन्म 1 जनवरी 2005 के पूर्व का है वह सभी व्यक्ति आधार कार्ड के आधार पर मतदान करेंगे।
_______
खबर पढ़ने क्लिक करे,ब्लू लाईन
_______
शहर के लगभग सभी प्रमुख मंदिरों को मतदान केंद्र बनाया जाएगा । चुनाव हेतु पांच प्रमुख चुनाव अधिकारियों का चयन किया गया है इसमें श्री पी सी नायक अधिवक्ता, श्री अशर्फी लाल जी वरिष्ठ समाजसेवी, श्री खुशाल चंद जी सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक, श्री महेंद्र जैन जी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी, श्री राजेश सिंघई जी शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ।समाज की मीटिंग में तय हुआ कि पंचायत सभा के प्रमुख 4 पदों पर अध्यक्ष ,महामंत्री ,कार्याध्यक्ष एवम कोषाध्यक्ष पर चुनाव होगा बाकी के पद समाज की मीटिंग में मनोनयन के द्वारा भरे जाएंगे ।प्रमुख 4 पदों पर चुनाव लड़ने वालों की न्यूनतम आयु सीमा 50 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष होगी।
इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति सभी मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें