Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सामूहिक बलात्कार का फरार 5 हजार का ईनामी अरोपी गिरफतार

सामूहिक बलात्कार का फरार 5 हजार का ईनामी अरोपी गिरफतार


सागर। सिविल लाईन थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के एक फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाईन सागर मे दिनंाक 12.03.18 को फरियादिया की रिर्पोट पर अरोपीयान  बेलू उर्फ सुरेन्द्र सूर्यवषी , हल्ले पिता नाथूराम अहिरवार , पंकज पिता प्रीतम सूर्यवंषी , एंव कलू पिता काषीराम अहिरवार के विरूद्व सामूहिक बलात्कर एंव जान से मारने की धमकी की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 57/18 धारा 376 (2) घ , 506 , ताहि 3.4.5.6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । मामले मे विवेचना के दौरान आये साक्ष्यो के आधार पर बेलू उर्फ सुरेन्द्र सूर्यवषी , हल्ले पिता नाथूराम अहिरवार , पंकज पिता प्रीतम सूर्यवंषी गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया था जो घटना दिनांक से मामले का अरोपी कलू पिता काषीराम अहिरवार उम्र  48 साल  निवासी पथरिया जाट का फरार था । जिसके संबध मे गिरफतारी हेतु हर संभव प्रयास पुलिस द्वारा किये जाने पर आरोपी के विरूद्व गिरफतारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा आरोपी को गिरफतारी हेतु 5000 रू का ईनाम घोषित किया गया था । 

मुखबिर द्वारा आज  सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी बाबा के भेष मे पहचान छुपा कर ग्राम पथरिया मे घूम रहा उक्त सूचना मे थाना सिविल लाईन की टीम ग्राम पथरिया रवाना की गई जो उक्त अरोपी दस्तयाब हुआ आरोपी से पूछताछ कर अरोपी विधीवत गिरफतार किया गया अरोपी द्वारा पूछताछ पर पहचान छिपाने हेतु बाबा के भेस मे पूणे मे घटना दिनांक से रहना बताया एंव परिवार रिस्तेदारो से घटना दिनांक के बाद से कोई संपर्क नही रखना बताया पुलिस द्वारा असूचना संकलन पर सामुहिक बलात्कार जैसी घटनाओ का कुख्यात ईनामी अरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया है । 
 
टीम का सराहनीय योगदान. उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईनए सउनि ममता सिंहएसउनि दिनेष गुरू  ए प्रआरण् ब्रजेश शर्मा प्र आर 38 रामकुमार आर 701 अतुल मिश्रा आर 1470 महेन्द्र प्रआर 1011 प्रकष  का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive