Editor: Vinod Arya | 94244 37885

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह 6 से 8 दिसंबर तक

योग निकेतन  योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह 6 से 8 दिसंबर तक 


सागर। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान का 54 वाँ स्थापना दिवस समारोह 6 से 8 दिसंबर तक योग धाम मोतीनगर थाने के पास सुबह 9 बजे से 10: 30 बजे तक आयोजित किया गया है। 
संस्थान के संस्थापक और संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य (स्वामी ध्यानेश्वर सरस्वती ) ने बताया कि योग  हमारे शारीरिक ,मानसिक और  आध्यात्मिक शांति का सनातन काल से  हमारी संस्कृति का माध्यम रहा है। सागर में सन 1967 में योग निकेतन की स्थापना हुई थी। इस संस्थान से हजारों योग शिक्षक प्रशिक्षित होकर निकले। वही हजारों लोगो ने योग से स्वथ्य जीवन का लाभ उठाया। आज संस्थान अपने  पूर्णाकार में स्थापित है।  जहा नियमित योग अभ्यास और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो रहा है। 

संस्थान के अध्यक्ष रामनारायण यादव ने बताया कि  स्थापना दिवस का उद्घाटन समारोह  दिनांक 5 दिसम्बर 2022 को  प्रातः 9 बजे से 9.30 बजे तक स्थापना, कलश पूजन आदि किया जाएगा। 
इसका तीन दिवसीय मुख्य  कार्यक्रम दिनांक 6 से 8 दिसम्बर 2022 तक प्रतिदिन  प्रातः 8.30 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित किया गया है। 
इसमें 24 कुण्डीय यज्ञ, श्रीयंत्र पूजन, हवन- श्री सूक्त व गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र द्वारा किया जाएगा। 
दिनांक 8 दिसम्बर 2022 पूर्णाहूति, समापन, सम्मान समारोह एवं प्रसादी का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय आयोजन में सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व महापौर अभय दरे के साथ ही योग से जुड़े विद्वानों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। 

योग निकेतन में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम

प्रातःकाल 6.30 बजे से 8 बजे तक योग्य अभ्यास एवं प्रशिक्षण प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक समस्याग्रस्त रोगियों का योग द्वारा उपचार प्रत्येक रविवार प्रातः हवन- श्री सूक्त, महामृत्युंजय मंत्र गायत्री मंत्रों से हवन पूजन किया जाता है। समय- प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक

शामिल होने की अपील

संस्थान के  मार्गदर्शक योगाचार्य विष्णु आर्य ,अध्यक्ष रामनारायण यादव महामंत्री अमित गुप्ता,कोषाध्यक्ष संदीप सोनी और सदस्य एम. डी. त्रिपाठी, मनोहर प्रसाद सोनी, सुभाष कड्या., लालजी ददरया, राजेन्द्र यादव, डॉ. मुरारीलाल सोनी,सुबोध आर्य उपाध्यक्ष,, राजेश जड़िया, बी.डी. साह, लालजी ददरवा, परषोत्तम सोनी तिली, अनुराग दुबे, बसंत यादव, महेश नेमा, प्रभुदयाल गुप्ता, वीरेन्द्र सुहाने, धनश्याम पटेल, महेश साह, रामकृष्ण कोष्टी, श्रीमति आरती ताम्रकार, श्रीमति सविता मेहता, श्रीमती ज्योति शर्मा उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, रामेश्वर सोनी मनोज कुमार डेंगरे,, विनोद सोनी, प्रकाश सोनी, कमलेश नामदेव, ठा. भगत सिंह योगाचार्य, गगन सिंह, योगाचार्य प्रकाश चौधरी, शिवचरण पटेल, धनप्रसाद पटेल, राकेश अग्रवाल, राजेश ग्याप्रसाद पाटकर अनिल यादव, हरिनारायण सेन, घनश्याम पटेल, पुरषोत्तम सोनी, बालाजी नेमा बसंत पाण्डे, अभिषेक सोनी, संजय पाठक (निरीक्षक) ,प्रतीक आर्य, प्रियांश आर्य अनूप सोनी, प्रदीप नामदेव, दिलीप साहू, भूपेंद्र पाराशर, रविन्द्र तिवारी, कमलेश नामदेव, सहित सभी ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

25 नवंबर से चल रहा है शिविर
योग निकेतन में  योग शिविर दिनांक 25 नवम्बर 2022 से 3 दिसम्बर 2022 तक चलाया जा रहा है। जिसमें कमरदर्द, साइटिका, सर्वाइकल मानसिक तनाव के रोगियों के लिए प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक योग द्वारा समाधान एवं आयुर्वेदिक उपचार किया जायेगा ।

[
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive