सहायक समिति प्रबंधक 4 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा

सहायक समिति प्रबंधक 4 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा


सागर।  सागर जिले में किसान से रिश्वत लेना सहायक समिति प्रबंधक को भारी पड़ गया। लोकायुक्त ने किसान की शिकायत पर गौरझामर प्रथामिक समिति के सहायक समिति प्रबंधक विनोद जैन 4 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, आरोपी सहायक प्रबंधक ने धान तुलवाई के एवज में फरियादी वीरेंद्र साहू से 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत की जांच करवाई और सही पाए जाने पर आज जैसे ही चरगुवा के पास रास्ते में आरोपी प्रबंधक विनोद जैन रिश्वत ले रहा था वैसे ही टीम ने उसे दबोट लिया। अचनाक हुई कार्रवाई से आरोपी हड़बड़ा गया। उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह पकड़ा जाएगा।

लोकायुक्त निरिक्षक मंजू सिंह ने बताया कि फरियादी वीरेंद्र सिंह की शिकायत पर गौरझामर प्रथामिक समिति के सहायक समिति प्रबंधक विनोद जैन 4 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। आरोपी ने धान तौलाई के बदले पैसे मांगे थे। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive