Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारम्भ 29 दिसंबर से


कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारम्भ 29 दिसंबर से 


 सागर । श्रीराम मंदिर प्रांगण, पुलिस लाइन, सागर  में कल से वृन्दावन धाम के मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज के कृपापात्र शिस्य, कथा व्यास श्री रसराज दास महाराजी जी के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जो कल दिनांक 29 दिसम्बर सुबह 11 बजे कलश यात्रा से प्रारम्भ होके दिनांक 4 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5-30 बजे तक कथा होगी l
कथा यजमान श्रीमती सत्यवती संगमलाल पाण्डे  ने सभी नगर वासियो को कलश यात्रा और कथा में अधिक से अधिक संख्या में सादर आमंत्रित किया है l पत्रकार देवदत्त दुबे और दिनेश दुबे ने सभी से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की है। 


--
Govind Sirvya

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive