Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: प्रतिमाओं की देखभाल की जिम्मेवारी ली संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023:  प्रतिमाओं की देखभाल की जिम्मेवारी ली संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने

 


सागर।  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देष्य से नगर निगम की अपील  पर नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों या देश के अमर शहीदों की प्रतिमाओं की देखभाल हेतु जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों के सदस्य, एन.सी.सी और एन.एस.एस के छात्रों ने पहल की है ताकि सामाजिक संगठनों के सहयोग से उन प्रतिमाओं की देखभाल हो सकें।  

इन्होंने ली प्रतिमाओं के देखभाल की जिम्मेदारी

सिविल लाइन चौराहा पर स्थित डॉ हरिसिंह गौर जी की प्रतिमा को पार्षद श्री रीतेष तिवारी, मनीष बोहरे एवं उनके साथियों द्वारा गोद लिया गया है इसी प्रकार शहीद कालीचरण की प्रतिमा को श्री अंकलेश्वर दुबे और उनके साथियों द्वारा, स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा को पार्शद श्री षिवषंकर यादव और उनके साथियों द्वारा, गोपालगंज वार्ड स्थित श्री खांडेकर राव जी की प्रतिमा को पार्शद श्री रुपेश यादव और उनके साथियों द्वारा, बस स्टैंड पर स्थित पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा को श्री शैलेश जैन एवं उनके साथियों द्वारा, तीनबत्ती स्थित डॉ हरिसिंह गौर जी की प्रतिमा को श्री आशुतोष पराग, श्रीकांत जैन, अशोक जैन और उनके साथियों एवं एन.सी.सी.के छात्रों द्वारा, नमक मंडी स्थित स्वर्गीय पन्नालाल जी की प्रतिमा को डॉक्टर राजेश जैन द्वारा , अंबेडकर चौराहा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को श्री रामू ठेकेदार एवं उनके साथियों द्वारा, चकराघाट स्थित महाकवि पद्माकर जी की प्रतिमा को श्री जय कुमार सोनी और उनकी समिति द्वारा, तिलक गंज वार्ड स्थित सब्जी मंडी प्रागंण में स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को पार्षद श्री शैलेश केषरवानी एवं उनके साथियों द्वारा, विजय टॉकीज चौराहा पर स्थित महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा की जिम्मेवारी पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, श्री संजीव पांडे, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री रविंद्र सिंह गौर एवं साथियों द्वार, चैतन्य अस्पताल के सामने संजय ड्राइव रोड पर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया जी की प्रतिमा की जिम्मेवारी लोहिया पार्क के निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा, मोती नगर चौराहा पर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई जी की प्रतिमा की जिम्मेवारी श्री आकाश करोसिया और उनके साथी तथा पंडित रविशंकर स्कूल के एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा ली गई है तथा खुरई बस स्टैंड स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा को श्री दुर्गेश अहिरवार एवं उनके साथियों द्वारा गोद लिया गया है।          
इस अभियान के अंतर्गत इन सामाजिक संगठनों द्वारा समय-समय पर निगम के सहयेाग से विषेश सफाई अभियान चलाकर इन प्रतिमाओं के आसपास साफ सफाई एवं रखरखाव कार्य किया जा रहा है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive