कोविड-19 संक्रमण के नियत्रंण एवं बचाव के लिए सीएमएचओ ने प्राईवेट नर्सिंग होम संचालकों की बैठक ली
सागर 26 दिसम्बर, 2022
कोविड संक्रंमण के नये वेरियंट बीएफ-7 के संक्रमण की संभावना को देखते हुये नियत्रंण एवं बचाव तथा सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राईवेट नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक ली। बैठक में निर्देश दिये कि हम सबको नये वेरियंट बीएफ-7 की संक्रमणता की चुनौतियों से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैयार रहना होगा। अस्पतालों में आने वाले मरीजों की भर्ती ,जांच, सैम्पलिंग की अपनी-अपनी संस्थाओं में सम्पूर्ण व्यवस्था की जावे। बैठक में नर्सिग होम एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ. संजीव मुखारया, डॉ़.मनीष झा, डॉ. एस.के. पिप्पल, डॉ. साधना मिश्रा, डॉ. एन.एस. मौर्य, डॉ. ए.के. सैनी प्रभारी डीएचओ-2, डॉ.सुनील जैन डीटीओ, डॉ.अचला जैन डीएचओ-1 आदि उपस्थित रहें ं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ममता तिमोरी ने बताया कि भारत में कोविड संक्रमण के नये वेरियंट बीएफ-7 होने की संभावना से कोरोना प्रोटोकाल को अपनाना एवं बचाव हेतु अभी से तैयार रहने की जरूरत है। जिनका द्वितीय या प्रीकॉषन डोज षेष हो वैक्सीन अवष्य लगवायें एवं -दो गज की दूरी एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे,खुली जगह पर रहे,डबल लेयर या मॉस्क पहने, हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें। स्वयं की सुरक्षा ही परिवार एवं देश की सुरक्षा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें