Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 15वें वार्षिक उत्सव : बुन्देली उत्सव के साथ रांगोली प्रतियोगितायें

श्री गुलाब बाबा मंदिर के 15वें वार्षिक उत्सव : बुन्देली उत्सव के साथ रांगोली प्रतियोगितायें




सागर / निप्र रांगोली के यह कलर जिन्दगी के वह रंग है जिनमें सुख दुख के साथ आपकी प्रसन्नता जाहिर होती है. आपने जो आज रांगोली श्री बाबाजी के मंदिर में बनाई है यह प्रतियोगिता के रंग नहीं थे आपकी खुशहाली के रंग थे उक्त उद्गार मुंबई से पधारे श्री गुलाब बाबा चेरिटेबिल ट्रस्ट की श्रीमति ज्योति जिमी अल्मेड़ा ने पुरूस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किये


रांगोली प्रतियोगिता में कुल 338 छात्राओं - महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया एवं संपूर्ण मंदिर परिसर में बड़े ही सुंदर तरीके से रंगावन किया। अत्यंत ही जटिल प्रतिस्पर्धा में निर्णायक सुश्री संध्या सरवटे श्रीमति स्वाति अमित सोनी सुश्री सेजल जैन, डेमन्त ताम्रकार एवं अंकित विश्वकर्मा थे । अ वर्ग (18 वर्ष से कम उम्र) में क्रमश: प्रथम हर्षिता नामदेव द्वितीय वैशाली कोरी तृतीय कृतिका तिवारी एवं प्रोत्साहन संजना शुक्ला ने प्राप्त किये । द्वितीय समूह ब वर्ग में प्रथम श्री ललित पवार द्वितीय मनीषा पटेल, तृतीय सोनल सोनी एवं सात्वना पुरुस्कार मोनिका आदित्य अग्रवाल ने प्राप्त किये ।

रात्रि कालीन बेला में वेणु कला संस्थान के कलाकारों द्वारा बुंदेली उत्सव में नौरता बधाई, मयूर नृत्य के साथ बरेदी नृत्यों की अत्यंत ही मनभावन प्रस्तुतियों ने भक्तों को बांध के रखा. साथ ही बीच-बीच में सागर के प्रमुख बुंदेली गायकों डॉ. हरगोविन्द विश्व शिवरतन यादव मणीसिंह ठाकुर जयंत विश्वकर्मा श्रीमति पूनम शुक्ला डॉ. राम कुमार विश्वकर्मा कपिल चौरसिया ने अत्यंत बुंदेली शमा में सबकों बांधा संचालन दिनेश तंतवाय लकी सराफ, एका सोनी ने किया ।

मंदिर सचिव श्याम सोनी ने बताया कि हर वर्ष की तरह रविवार 4 दिसम्बर को श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी नगर शोभायात्रा सुबह 11:32 पर मंदिर के मोक्ष द्वार से आरंभ होकर शहर भ्रमण को निकलेगी एवं रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक मनीष अग्रवाल की भजन संध्या होगी ।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive