Editor: Vinod Arya | 94244 37885

13 करोड़ की लागत से बनने वाले जलंधर से चौकी मार्ग का भूमि पूजन किया राजस्व मंत्री ने

13 करोड़ की लागत से बनने वाले जलंधर से चौकी मार्ग का भूमि पूजन किया राजस्व मंत्री ने


सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमने हमेशा संघर्ष किया और अच्छे से अच्छा करने का सपना देखा आज 50 वर्षों का संघर्ष और मेरा सपना आप सब के आशीर्वाद से जलंधर से चौकी मार्ग का पूरा हुआ यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने  ग्राम जलंधर से चौकी मार्ग के भूमि पूजन के अवसर पर ज्वाला देवी मंदिर के प्रांगण में कहीं श्री राजपूत ने कहा कि जलंधर चौकी मार्ग बनने से जलंधर, लछनपुरा, पीपलखेडी, सोठिया, काटीघाटी, जामुनढाना, सेमरामेड़ा ,मसानिया ,शिकारपुर तथा  चौकी ग्राम के लोग अब बिना किसी परेशानी के राहतगढ़ पहुंच सकेंगे अब तक यह लोग लगभग 100 किलोमीटर का चक्कर लगाकर राहतगढ़ पहुंच पाते थे यह मार्ग 13 करोड़ की लागत से प्रारंभ होगा इस मार्ग के बनने से जरुआखेड़ा, बसियाभोती, ननउ, लुहर्रा, बेरखेडीभौती, चांदामउ, बमूरा, बरोदियाबल्लभ, रूपउ, कनेरानीखर, सेमरालहिरया, मूडरा, तोडा, सेमराचरखरा, गुनगुचा, बहरोल, मानकचोक, सहित 50 ग्रामों के लोगों को इस मार्ग के बनने का लाभ मिलेगा जो राहतगढ़ में जनपद ब्लॉक ऑफिस, थाना, तहसील जाने के लिए लोग परेशान होते थे अब सीधे राहतगढ़ सिर्फ 20 मिनट में इस मार्ग के बनने के बाद क्षेत्रवासी पहुंच पाएंगे।

सागर से दिल्ली तक लड़ी लड़ाई
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह मार्ग बनाने के लिए सागर ,भोपाल तथा दिल्ली तक लड़ाई लड़नी पड़ी क्योंकि इस मार्ग में अधिक भूमि वन विभाग की थी  जिसके कारण यह काम असंभव सा लग रहा था लेकिन आप सबके आशीर्वाद से मेरा संघर्ष कामयाब हुआ और आपके लिए यह मार्ग स्वीकृत हो चुका है जल्दी ही यह मार्ग बन जाएगा अब कोई भी क्षेत्रवासी मार्ग ना होने के कारण पढ़ाई नहीं छोड़ेगा ,समय से अस्पताल पहुंचेंगे और   सभी गांव विकास की राह में आगे बढ़ेंगे।

ज्वाला देवी में हुआ भव्य भंडारा

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा जालंधर में ज्वाला देवी मंदिर प्रांगण में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के समापन पर भव्य भंडारा किया गया जिसमें लगभग 50 गांव के लोग शामिल हुए 20,000 से अधिक लोग भंडारे में पहुंचे जिन्होंने भोजन प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि राजपूत परिवार सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर है भाजपा की सरकार ने हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाया है यह मार्ग सुर्खी तथा नरयावली विधानसभा सहित आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्र वासियों के लिए सफलता का मार्ग है

करोड़ों अन्य विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

मार्ग भूमि पूजन के अवसर पर ज्वाला देवी प्रांगण के लिए दो करोड़ की लागत से गांव से माता मंदिर के लिए सड़क, 50लाख  का मंगल भवन सहित अनेकों विकास कार्यों का भूमि पूजन राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया ।

क्षेत्रवासियों ने किया आभार व्यक्त
जालंधर  से चौकी मार्ग का भूमि पूजन होने पर सुर्खी तथा नरयावली क्षेत्र के क्षेत्र वासियों ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री का जगह-जगह स्वागत कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मार्ग हमारे बच्चों के भविष्य का मार्ग है जो राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से बन पा रहा है यह मार्ग बनने से हमारे बच्चों के भविष्य संभल जाएंगे तथा गांव का विकास संभव हो पाएगा सभी क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से राजस्व एवं परिवहन मंत्री का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

इस  अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राहतगढ़ जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत भाजपा नेता राम कुमार यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल पटेल, निरंजन सिंह, रामबाबू कुर्मी राजू पटेल  देश राज यादव जग्गू , सहित सरपंच जनपद ,सदस्य जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive