Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: सड़क हादसे में दमोह एसपी बचे बाल बाल

SAGAR:  सड़क हादसे में दमोह एसपी बचे बाल बाल


सागर। सागर के नरयावली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, दमोह एसपी की फोर व्हीलर पुलिया से टकराते हुए रोड के नीचे उतर गई, सूचना मिलते ही नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्षकार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दमोह एसपी डीआर तेनीवार बीना से सागर की तरफ आ रहे थे जहां रास्ते में जरुआ खेड़ा के पास बाइक को बचाने के चक्कर में एसपी की कार असंतुलित हो गई और पुलिया के डिवाइडर से टकराकर रोड के नीचे उतर गई इसमें बाइक भी वाहन की चपेट में आई जिसकी वजह से बाइक का मास्क और साइलेंसर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक सवार को भी इसमें चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरूआखेड़ा भेजा गया, वहीं इसके बाद डीआर टेनिवार को नरयावली थाना की पुलिस गाड़ी से सागर तक छोड़ा गया ।वही दमोह से भी तब तक उनका वाहन सागर आ गया था जिसकी मदद मदद से वह दमोह रवाना हुए ।घायल बाइक सवार हिनौता का बताया जा रहा है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive