Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : तेल गोदाम पर छापा , साढ़े छह लाख का तेल जब्त

SAGAR : तेल गोदाम पर छापा , साढ़े छह लाख का तेल जब्त


सागर, 22 नवंबर 2022 ।  कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर एडीएम सपना त्रिपाठी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे एवं नायब तहसीलदार सोनम पांडे की टीम द्वारा लच्छू तिराहा स्थित सुनील कुमार केसवानी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। 



शिकायत प्राप्त हुई थी सुनील कुमार केसवानी द्वारा संदिग्ध सरसों तेल यूपी एवं ग्वालियर क्षेत्रों से बुलाकर जिला में विक्रय किया जा रहा है। जांच के दौरान गोदाम में हाथी ब्रांड का सरसों तेल एवं स्वास्तिक गोल्ड सरसों तेल पाया गया। जिस के संबंध में सुनील कुमार के स्वामी द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके पूछताछ के दौरान सुनील कुमार ने उक्त माल अंडर कटिंग का होना बताया। मौके पर दस्तावेजों की न होने से यह माल की गुणवत्ता संदिग्ध होने से लगभग 3695 लीटर खाद्य तेल जप्त किया गया जिसकी कीमत 6500000 साढ़े छह लाख रुपए है। खाद्य तेल के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive