Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : जुआफड़ पकड़ा, नगदी मोबाईल, तीन फोरव्हीलर आदि जब्त

SAGAR : जुआफड़  पकड़ा, नगदी मोबाईल, तीन फोरव्हीलर आदि जब्त

सागर। सागर जिले की केसली पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल जुआफ्ड पकड़ा है। इसमें तीन कार, मोबाइल फोन सहित 18 हजार से अधिक रुपए जब्त किए है। विदित हो कि थाना केसली अंतर्गत सीमा से लगे जिला नरसिंहपुर जिला रायसेन एवं जिला सागर के जुआडियान द्वारा दुर्गम जंगलों पर आये दिन जुआ खेलने संबंधी सूचनायें प्राप्त हो रही थी ।इन सूचनाओं के तहत थाना प्रभारी केसली द्वारा सरहदी थाना सिलवानी, देवरी जिला रायसेन, तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर के थाना प्रभारियों से संपर्क कर कई बार कार्यवाही की योजना तैयार की गई ।किंतु कई बार सूचना पर कार्यवाही के प्रयास किये गये किंतु घने जंगलों के कारण सफलता नहीं मिल पाई ।कल  जिला रायसेन एवं जिला नरसिंहपुर के सरहद पर थाना केसली अंतर्गत ग्राम नोनपुर के जंगल में जुआ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना के निर्देशन एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय देवरी सुश्री पूजा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल अनुविभागीय स्तर पर टीम गठित कर एवं सायबर सेल के टीम की सहयोग से ग्राम नोनपुर के जंगल पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुछ जुआड़ियान जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये ।मौके पर जुआड़ियान 1 आदर्श पिता रविशंकर राय उम्र 48 साल, 2. नूर मोहम्मद पिता सिद्दीक मोहम्मद उम्र 52 साल 3. राजेश पिता कुंजीलाल राय उम्र 52 साल, राजेश पिता रामदर्शन पटेल उम्र 40 साल सभी निवासी तेंदूखेडा जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया ।फड़ एवं पास से नगदी 18500/- रूपये, 04 मोबाईल, तीन फोर व्हीलर डस्टर कार क्रं. एमपी 28 एम 8000, अल्टो कार क्रं. एमपी 15 ए 4197, रेनल्ट क्विड क्र. एमपी 49 सी 6042 कुल कीमती मशरूका 786500/- रूपये की जुआड़ियान से जप्त किया गया हैं। आरोपियान से पूछताछ पर बताया गया कि तीनों जिलों के खिलाड़ी जुआ खेलने आते हैं इसका संचालन मंझले उर्फ प्रदीप राजपूत निवासी झिरिया द्वारा किया जा रहा था प्रदीप उर्फ मझले को मामले में धारा 109 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. कृपाल सिंह मार्को, प्रआर 19 विनोद विश्वकर्मा, आर. 1175 हुकुम सिंह, आर. 901 नीलेश, आर. 1489 पुष्पेन्द्र, आर. 508 कंछेदी तेकाम, आर 821 पवन बरकड़े नगर सैनिक मंगल सिंह, ग्राम रक्षा समिति सदस्य अजय शुक्ला, परषोत्तम यादव, राजकुमार जैन, अजय दुबे की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive