Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: कुएं में डूबने से दो बच्चो की मौत

SAGAR: कुएं में डूबने से दो बच्चो की मौत


सागर। सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में खेलते समय दो बच्चे नहाने के लिए कुए में उतर गए जहां डूबने की वजह से उनकी जान चली गई । घटना थाना क्षेत्र के जालमपुर गांव की है जहां खेत में बने कुएं के पास 13 साल का देवी विश्वकर्मा और 12 साल का ओम रावत खेल रहे थे कुछ देर बाद वह दिखाई नहीं दिए परिजन ने आसपास देखा और फिर कुए के पास पहुंचे जहां उनके कपड़े बाहर रखे हुए थे इसके बाद उन्हें कुएं में तलाश किया दोनों को निकालकर बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका तत्काल ही इसकी सूचना बंडा थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाया है और मामले को जांच में लिया है ।
मामले की विवेचना करने वाले सब इंस्पेक्टर आरआर धुर्वे ने बताया कि बच्चे वहां पर खेल रहे थे और वह नहाने के लिए कुएं में उतरे होंगे ऐसा बताया जा रहा है मामले की जांच की जा रही
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive