SAGAR: नगरपालिका के उपयंत्री , सहायक यंत्री और ठेकेदार को लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
सागर। सागर में मकरोनिया नगर पालिका के उपयंत्री को लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार रात 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उपयंत्री ने रिश्वत के रुपए कार्यालय में मौजूद ठेकेदार को लेने का बोला। तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। मामले में लोकायुक्त ने मकरोनिया नगर पालिका के सहायक यंत्री और एक ठेकेदार को भी आरोपी बनाया है।
लोकायुक्त के अनुसार शिकायतकर्ता मनीष पुत्र दयाशंकर स्वामी उम्र 42 साल निवासी मकरोनिया ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि रोड निर्माण के बिलों का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी।
मकरोनिया नगर पालिका के दफ्तर में पकड़ा लोकायुक्त की टीम ने
लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि उपयंत्री आकाश राठौर और सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ रोड निर्माण के बिलों का भुगतान कराने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग कर रहे थे। कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मकरोनिया नगर पालिका के उपयंत्री आकाश राठौर और उपयंत्री के कहने पर रिश्वत की राशि लेने वाले ठेकेदार हेमंत बोध को मौके से पकड़ा है। मामले में मकरोनिया नपा के सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ को भी आरोपी बनाया है। मामले में मौके पर कार्रवाई की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें