Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR:फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, जिले में 16 लाख 88 हजार मतदाता और 2097 बूथ

SAGAR:फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, जिले में 16 लाख 88 हजार मतदाता और  2097 बूथ


सागर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम अनुसार सागर जिला की  मतदाता सूची के प्रारूप का आज प्रकाशन  किया गया। जबकि दावे-आपत्ति 8 दिसम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे । वर्तमान में जिले में 16 लाख 88 हजार 144 कुल मतदाता है और 2097 पोलिंग बूथ है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य ने आज मीडिया को दी। मतदाता सूची संबंधी ब्योरा जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने दिया। इस मौके पर नवागत डिप्टी कलेक्टर गोविंद दुबे मोजूद रहे। 




एक जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम 

कलेक्टर  ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जो युवक-युवती एक अक्टूबर 2022 को अपनी उम्र 17 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। वह मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एडवांस आवेदन करें  एवं एक जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि इस हेतु हाई सेकेंडरी स्कूल कॉलेज में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम जोड़े जा सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त प्रारूप का प्रकाशन 9 नवम्बर को किया गया जबकि दावे-आपत्ति 8 दिसम्बर तक प्राप्त किये जायेंगे ।
आयोग द्वारा जारी आदेश के परिप्रेक्ष्य में जिले के  सभी मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर नाम जोड़ने काटने हटाने सहित शुद्धिकरण का कार्य करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मिश्रा ने बताया कि जबकि नवंबर माह की तिथियां क्रमशः 12, 13, 19 एवं 20 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्र के क्षेत्र में विशेष केम्प आयोजित किये जाएगे। इन कैम्पो में बीएलओ द्वारा नामावली के वाचन के साथ-साथ डोर-टू-डोर भ्रमण भी किया जायेगा।

राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलो की बैठक संपन्न

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक बुधवार 9 नवंबर को आयोजित की गई है । नवीन कलेक्ट्रेट के  सभागार कक्ष में  आयोजित बैठक में श्री संदीप सबलोक ,श्री आशीष जोशी ,श्री चंद्र कुमार कामरेड, श्री मुन्ना लाल बौद्ध, परीक्षक श्री हरीश कांत कोरी, श्री राम दुबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त प्रारूप का प्रकाशन 9 नवंबर को किया गया है।साथ ही दावे, आपत्तियां प्राप्ति का कार्य शुरू किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के सभी बिंदुओं से राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराने के उद्देश्य से  यह बैठक आयोजित की गई है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive