Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: छह चोरों से 15 विद्युत पानी सिचाई मोटरे बरामद

SAGAR: छह चोरों से 15 विद्युत पानी सिचाई मोटरे बरामद


सागर।  सागर जिले में सिंचाई की मशीनों की चोरी की तेजी से बढ़ी है। पुलिस अधीक्षक एवं  एस.डी.ओ.पी रहली के निर्देशानुसार एवं थाना प्रभारी सुरखी उपनिरी. मीनेश भदौरिया के नेतृत्व मे चौकी ढाना अंतर्गत हो रही चोरी की बारदातो पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही कर चोरियो की बारदातो पर रोकथाम लगाने के तारतम्य मे चौकी ढाना क्षेत्र मे प्रभावी गस्त एवं सूचना तंत्र सक्रिय की गई।  चौकी ढाना थाना सुरखी गई विद्युत पानी सिंचाई की 15 मोटरे कुल कीमती करीब 2 लाख 25 हाजर रू. की आरोपी 01, कोमल गौड नि० रेखझा, 02, बिट्ठल गौड नि० रेक्झां 03, चंदू गौड नि० रेखझां 04, हीरालाल अहिरवार नि० घाटमपुर 05, अनिकेत ठाकुर नि० रेखझां 06, रामेश्वर गौड नि० रेंवझां से बरामद की गई है। आरोपीयो को गिरफतार कर  न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त चोरियां का खुलाशा करनें में चौकी प्रभारी दाना उपनिरी. सत्यव्रत धाकड, कार्य. प्रआर. 569 राजबब्बर, आर. 1596 देवेन्द्र, आर. 1800 बृजेन्द्रसिंह, आर. 1834 कामेश एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive