PWD का सब इंजीनियर 7 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, लोकायुक्त पुलिस सागर ने

PWD का सब इंजीनियर 7 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, लोकायुक्त पुलिस सागर ने


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने पन्ना के पीडब्ल्यूडी विभाग के एक सब इंजीनियर को सात लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। सड़क के मूल्यांकन कर भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त एसपी सागर/ग्वालियर रामेश्वर यादव  ने यह जानकारी दी। ट्रैप की कार्यवाही के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दे पैमाने पर रिश्वत का मामला सामने आया है। 

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक भरत मिलन पांडे,वार्ड नं 15 माधवगंज अजयगढ़,तह अजयगढ़, जिला पन्ना ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। जिसमे पन्ना के पीडब्ल्यूडी में पदस्थ उपयंत्री मनोज रिछारिया द्वारा उसकेरोड़ निर्माण का मुल्यांकन व बकाया बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत  मांगी जा रही है।  उपयंत्री मनोज रिछारिया लंबे समय से पन्ना में ही पदस्थ है। 
लोकायुक्त ने कार्यालय में पकड़ा उपयंत्री को

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज  कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित कार्यालय कार्यपालन यंत्री लो.नि. विभाग पन्ना  में सब इंजीनियर मनोज रिछारिया को पीड़ित ठेकेदार  से  सात लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा।
टीम ने एक लाख नगद और चार और दो लाख रुपए के चेक पकड़े।
 लोकायुक्त की टीम में उपुअ राजेश खेड़े , निरीक्षक के पी एस बेन एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा। 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive