Editor: Vinod Arya | 94244 37885

PMAY योजनान्तर्गत हितग्राहियों के खातें सिंगल क्लिक के माध्यम से पहली किश्त पहुंची

PMAY योजनान्तर्गत हितग्राहियों के खातें सिंगल क्लिक के माध्यम से पहली किश्त पहुंची



सागर। नगर निगम महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी.घटक के तहत् लगभग 308 हितग्राहियों के खाते में योजना की पहली किश्त के रूप में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1-1 लाख रूपये की राशि उनके खातांे हस्तांतरित की।
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि जिस वार्ड के जो हितग्राही है उनके नामों की सूची संबंधित वार्ड पार्षदों को भेजी गई है ताकि हितग्राही द्वारा किये जाने वाले कार्य का वह भी अवलोकन कर सकें।



इस अवसर पर पं.श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेष केशरवानी, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री रूपेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री धर्मेन्द्र गुड्डा खटीक,  श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती आशारानी श्री नंदन जैन,  श्री शिवशंकर यादव(गुड्डू), श्री रितेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, श्री देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमती सोना कनई पटैल, श्रीमती गीता संजय दुबे, श्रीमती रोमा कैलाश हसानी, श्रीमती रानी अहिरवार, श्रीमती रश्मि नरेश धानक, श्रीमती सुमन रामराकेश साहू, श्रीमती सुमन रामराकेश साहू, श्रीमती रानी घोषी बजाज, श्री सूरज घोषी,, श्रीमती रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमती आयुषी अमन चौरसिया, श्री भरत कुमार अहिरवार, श्री नीरज गोलू कोरी, श्री राजकुमार हरीशचंद्र पटैल, श्रीमती सरिता विशाल खटीक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive