Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सी एम राइज स्कूल बनेगा अन्यत्र स्थान पर, MLB स्कूल रहेगा यथावत : मुख्यमंत्री▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने सीएम से की मुलाकात

सी एम राइज स्कूल बनेगा अन्यत्र स्थान पर, MLB स्कूल रहेगा यथावत :  मुख्यमंत्री

▪️विधायक शैलेंद्र  जैन ने सीएम से की मुलाकात


सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर के महारानी लक्ष्मी बाई कन्या (एम एल बी) स्कूल को शासन द्वारा चिन्हित सीएम राइज स्कूल के रूप में उन्नयन के विषय पर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर एम एल बी स्कूल को यथावत उच्चतर कन्या विद्यालय के रूप में  ही संचालित करने की मांग की साथ ही सीएम राइज स्कूल जो कि सागर वासियों के लिए मुख्यमंत्री जी की अभूतपूर्व सौगात है शहर में अन्यत्र नवीन स्थान पर निर्माण करने की मांग क। ,जिससे सागर में एक और शिक्षा का एक नया केंद्र स्थापित होगा साथ ही कन्या शिक्षा की दिशा में हम महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय के माध्यम से और भी अच्छा कार्य कर सकेंगे। 
उल्लेखनीय है कि पूर्व में विधायक शैलेंद्र जैन ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दूरभाष पर चर्चा कर एमएलबी स्कूल को यथावत रखने की बात कही थी जिस पर उन्होंने यथावत रखने का आश्वासन दिया था, उन्होंने इस बात का भी स्मरण कर विधायक जैन से इसका जिक्र किया और विधायक जैन के पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अधिकारियों को महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल को सीएम राइस से मुक्त करने के और सीएम राइस स्कूल को उपलब्ध शहर में नवीन स्थान पर निर्माण कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ कर दी जाए, विधायक शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके इस निर्णय के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive