BMC में जल्द होगा कैथ लैब का निर्माण कार्य शुरू
▪️विधायक शैलेंद्र जैन को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी जानकारी
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने मंगलवार को भोपाल में मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विभाग (कैथ लैब) प्रारंभ कराए जाने के विषय पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय विश्वास सारंग ने विधायक शैलेंद्र जैन की मांग पर विधानसभा के दौरान सागर में कैथ लैब खोले जाने की घोषणा की थी। इसी के परिपालन में विधायक जैन ने उनसे मुलाकात कर कैथ लैब का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। इसके संबंध में मंत्री श्री सारंग द्वारा संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित कर प्राथमिकता के आधार पर सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2022-23 में ही हृदय रोग विभाग (कैथ लैब) का निर्माण कार्य प्रारंभ कर इसी सत्र में इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक जैन ने बताया कि बहुत जल्द सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और इसके निर्माण से सागर और बुंदेलखंड के हृदय रोगियों को एक बड़ी सौगात प्राप्त होगी और बहुत ही कम मूल्य पर एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टि जैसी सेवाएं मेडिकल कॉलेज में मिल सकेगी, इसके अतिरिक्त सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की सीट वृद्धि के लिए तत्कालीन सांसद के साथ विधायक शैलेंद्र जैन ने सीट वृद्धि हेतु प्रयास किया था ।उसके परिपालन में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को 150 सीट और प्राप्त हुई थी जिससे बी एम सी की सीटों की संख्या बढकर 250 हो गई है,इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा लगभग 135 करोड़ रूपए की राशि जारी की जा चुकी है इसके माध्यम से बी एम सी अस्पताल का विस्तार करते हुए 350 बिस्तर का अस्पताल निर्माण किया जाना है जिसके लिए विधायक शैलेंद्र जैन और जिला कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा जिला चिकित्सालय की भूमि प्रदान करने संबंधी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली है और मध्य प्रदेश शासन की एनओसी प्राप्त होते ही अस्पताल भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, उसके लिए भी मंत्री श्री सारंग से विधायक शैलेंद्र जैन ने आग्रह किया जिसके लिए भी उन्होंने अविलंब कार्यवाही करने की बात कही,
इस उपलब्धि के लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का धन्यवाद व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें