Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारत जोड़ो उपयात्रा के सागर नगर में आगमन को लेकर तैयारी बैठक

भारत जोड़ो उपयात्रा के सागर नगर में आगमन को लेकर तैयारी बैठक 

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्या कुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में शहडोल से प्रारंभ होकर उज्जैन पहुंचने वाली उपयात्रा के संबंध मे आज सागर महापौर प्रत्याशी रहे निधि सुनील जैन के निवास पर आयोजित की गई  । बैठक में सागर शहर में प्रवेश कर रही उपयात्रा के बारे में रुपरेखा बनाई गई यात्रा के संबंध मे जानकारी देते हुई यात्रा के जिला समन्वयक  मुकुल पुरोहित ने बाता कि यात्रा सोमवार 14 नबम्वर को दोपहर 02 बजे भगवानगंज चौराहा से राधा तिगडा,,गुजराती बजार होते हुए जामा मस्जिद,,तीनबती से कोतवाली से बड़ा बाजार होती हुई मोतीनगर पहुंचकर रात्रि विश्राम के बाद 15 नबंर को भापेल के लिए प्रस्थान करेगी। बैठक के आयोजक पूर्व विधायक  सुनील जैन  ने सभी वार्ड के प्रत्याशी एव पार्षद को यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी। पूर्वप्रभारी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने ने यात्रा मे जो रूट तय किया गया है उस रूट पर यात्रा का भव्य स्वागत की रुपरेखा की जबावदारी सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन एवं युवाओं को सौपी। संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि यह यात्रा जिले में नफ़रत के वातावरण से दूर एक आपसी भाईचारा वा सदभाव का  अलग महौल तौयार करेगी।
बैठक को पूर्व सांसद आनन्द अहिरवार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, सी बी तिवारी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महिला कॉन्ग्रेस अध्यक्ष महजबींन, नेता प्रति पक्ष बब्बू यादव सहित अनेक ने संबोधन किया। बैठक में प्रमुख रूप से मुन्ना चौबे,पप्पू गुप्ता,चमन अंसारी,रोशनी वसीम खान, जमना सोनी,गोपाल तिवारी, कविता विजय साहू, शरद राजा सेन,समीर खान, पवन पटेल, प्रदीप कुल्फी, मानसिंग अहिरवार,महेंद्र दुबे,सुनील एडवोकेट,डा दिनेश गोस्वामी, राजिया बेगम,सहित अनेक नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष ज्योतिषी एवं आभार निधि जैन ने किया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive