Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत पुरस्कारो का वितरण संपन्न

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत पुरस्कारो का  वितरण संपन्न 



सागर ।समय और ज्ञान का ध्यान रखने वाले जीवन  के शिखर पर पहुंचते हैं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से संकल्पित है साथ ही शिक्षा का ज्ञान कभी पैसों से नहीं खरीदा जाता बल्कि अर्जन किया जाता है ।
उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए ।

इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह महापौर श्रीमती संगीता तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत श्री गौरव सिरोठिया श्री वृंदावन अहिरवार  श्री सुशील तिवारी श्री शैलेश केशरवानी श्री लक्ष्मण सिंह कलेक्टर श्री दीपक आर्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक डीपीसी श्री अभय श्रीवास्तव डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी उपायुक्त श्री राजेश ठाकुर श्री बृजेश त्रिपाठी श्री सचिन मसीह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य करने का कार्य करते हैं और जब बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा तो देश भी आगे प्रगति करेगा ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों की भविष्य के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि कक्षा पहली से लेकर उच्च शिक्षा तक का खर्च एवं उनकी फीस देने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है बच्चों सिर्फ आप मन लगाकर पढ़ाई करें और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं।मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज भारत देश पूरे विश्व में सबसे ज्यादा ज्यादा शक्तिशाली है, क्योंकि आज हमारे देश में सबसे अधिक वैज्ञानिक सबसे अधिक डॉक्टर सबसे अधिक खिलाड़ी हमारी युवा ही ही हैं ।
उन्होंने कहा कि आज भारत देश युवाओं का देश कहा जाता है क्योंकि आज हमारे देश में 60% की जनसंख्या युवाओं की है।
 उन्होंने कहा कि पूरे भारत देश में मध्य प्रदेश में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग हिंदी में प्रारंभ की गई है जिसके माध्यम से जिस बच्चे अंग्रेजी कमजोर है वह हिंदी मातृभाषा से डॉक्टर इंजीनियर बन सकेगा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल भी खेलें।उन्होंने कहा कि छात्र जीवन कभी दोबारा नहीं आता जिस प्रकार समय वापस नहीं आता, उसी प्रकार बचपन यह छात्र जीवन नहीं आता आप अपने इस छात्र जीवन को अपने ज्ञान एवं खेल के माध्यम से आगे बढ़ाएं ।

इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है पढ़ाई के साथ खेल भी खेले जिससे कि बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है ।उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने बच्चों के भविष्य के लिए अपना  खजाना खोल के रखा है जिसके माध्यम से ना केवल बच्चों की पढ़ाई बल्कि उनके सारणी विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में स्कूली कॉलेज छात्र छात्राएं महिला बाल विकास नेहरू युवा केंद्र की प्रतिभाशाली एवं प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया जबकि आभार नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने माना खत्म हुआ.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive