Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पशु पालक संघ ने डेयरी विस्थापन को लेकर सड़क पानी बिजली और पशु अस्पताल संबंधी जानकारी मांगी निगम से

पशु पालक संघ ने डेयरी विस्थापन को लेकर सड़क पानी बिजली और पशु अस्पताल संबंधी जानकारी मांगी निगम से



सागर। पशु पालक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल  अध्यक्ष देवकी नंदन यादव के नेतृत्व में आयुक्त एवं महापौर से मिला ।  संघ ने डेयरी विस्थापन के सम्बंध में तीन बिंदुओं पर  तीन दिनों के भीतर सारी जानकारियां उपलब्ध कराई जाने की मांग की। जिससे की आगे की कार्यवाही में सुविधा हो।

विगत दिनों पेपर के माध्यम से जानकारी मिली कि सागर शहर में स्थित डेयरियाँ रतोना ग्राम में स्थापित की जा रही हैं। वहां पर मूलभूत सुविधायें निगम प्रशासन की ओर से पशु पालकों को दी जाना है जैसे कि 1. सड़क की व्यवस्था 2. पानी की व्यवस्था 3. विजली की व्यवस्था 4. पशु चिकित्सालय की व्यवस्था। इनका काम कहां तक पहुंचा है। इसकी पूर्ण जानकारी तीन दिवस के भीतर पशु पालकों को उपलब्ध कराई जाये ।विगम 10 तारीख को एक पत्र महापौर के नाम प्रस्तुत किया था पर वह जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं हुई ।



देवकी  नंदन यादव

अध्यक्ष

पशु पालक संघ
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive