रेल्वे ओवर ब्रिज का मुख्यमंत्री करेंगे, लोकार्पण, सागर-कानपुर मार्ग, सागर-जबलपुर मार्ग में आवागमन आसान : विधायक प्रदीप लारिया
सागर। मकरोनिया: रेल्वे गेट क्र. 30 पर ओवर ब्रिज का 26 नवम्बर 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के कर कमलो से लोर्कापण करेंगे। विधायक प्रदीप लारिया द्वारा ओबर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति के लिये लगातार प्रयास किये गये।उन्होंने नौगांव छतरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्होनें रेल्वे गेट क्र. 30 पर ओबर ब्रिज के निर्माण की आवश्यकता से अवगत कराया तथा भापेल से मोतीनगर चौराहा मार्ग का चौड़ीकरण एवं मकरोनिया चौराहे से बहेरिया चौराहा के सड़क चौड़ीकरण की भी आवश्यकता को विस्तृत चर्चा कर निवेदन किया था।
गिडकरी द्वारा विभाग को स्वीकृति के निर्देश दिये।
विधानसभा में उठाया मामला
विधायक श्री लारिया द्वारा समय-समय पर विधानसभा सत्र में भी रेल्वे गेट नं. 30 पर ओबर ब्रिज की स्वीकृति के संबंध में शासन का ध्यान आकर्षित करते रहे। रेल्वे ओबर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति उपरांत कोरोना काल एवं अन्य कारणों के चलते ब्रिज निर्माण में अनेक कठनाईयों का सामना करना पड़ा।
दिनांक 17.07.2017 को 36 करोड़ 26 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी एवं दिनांकः 09.03.2018 को कार्य निविदा स्वीकृति राशि 27 करोड़ 23 लाख की जारी हुई एवं . विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा ओबर ब्रिज कार्य का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के बाद कोरोना काल एवं अन्य समस्याओं के चलते कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो सका। लगातार प्रयासों से अब ब्रिज तैयार है।
आवागमन हुआ सरल
उन्होंने बताया कि रेल्वे ओबर ब्रिज निर्माण होने से सागर संभाग को लाभ मिला है। पुल निर्माण होने से सागर कानपुर मार्ग, सागर जबलपुर मार्ग एवं सागर शहर में आवागमन सुलभ हो जायेगा। वहीं विद्यार्थी वर्ग को भी रेल्वे ब्रिज के दोनों ओर स्थित शैक्षणिक संस्थाओं में आने जाने में समय के बचत के साथ आवागमन भी सुलभ होगा। रेल्वे ओबर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने एवं शुभारंभ पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने विधायक श्री लारिया के प्रति शुभकामनायें प्रेषित कर आभार व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें