बिरसा मुण्डा जयंती : जनजाति गौरव दिवस पर विधायक प्रदीप लारिया ने किया सम्मान

 बिरसा मुण्डा जयंती : जनजाति  गौरव दिवस पर विधायक प्रदीप लारिया ने किया सम्मान

सागर:-नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहर में विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा बिरसा मुण्डा जयंती एवं जनजाति गौरव दिवस आयोजित किया गया। क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों से जनजाति परिवार गौरव दिवस अवसर पर सम्मिलित हुये। समारोह एंव गौरव दिवस का आयोजन कन्यापूजन से हुआ। विधायक श्री लारिया ने कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत कि एवं जनजाति समाज द्वारा भजनो की प्रस्तुति की गई। समारोह को सबोंधित करते हुये विधायक लारिया ने कहा कि जनजाति के उत्थान के लिए मान. प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी एवं मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री द्वारा हर संभव प्रयास एवं योजनायें चलाई जा रही है। 


श्री लारिया जनजातिय समाज के लिए चलाई जा रही योजना के संबंध में भी प्रकाश डाला है श्री लारिया समाज के मुखिया सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं समाजसेवीयों का मूमेंटो एवं तोलिया श्रीफल से स्वागत किया। गौरव दिवस को भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमति लता बानखेडे प्रभुदयाल जी पटेल न.पा. अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने भी संबोधित किया । 

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष मीना राजू आदिवासी, जिला मंत्री चेंनसिंह ठाकुर मंण्डल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कपिल कुशवाहा, दिलीप नायक, आफीसर यादव, सौरभ केशरवानी, कैलाश यादव, मोरारी यादव, रामजी सिंह राजपूत, कुवर सिंह राजपूत, भाजपा जिला पंचायत के सदस्य, सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता क्षेत्र के संरपच गण एवं क्षेंत्र के ग्राम वासियों सहित बडी संख्या में उपस्थित थे। समारोह गौरव दिवस उपरांत सहभोज का आयोजन हुआ जिसमें सभी लोग सम्मिलित हुये। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive