Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पशुपालकों की जायज मांग पूरी होंगी, डेयरी विस्थापन के लिए तैयार रहें : मंत्री भूपेंद्र सिंह

पशुपालकों की जायज मांग पूरी होंगी, डेयरी विस्थापन के लिए तैयार रहें : मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर ।  शहर के पशुपालकों ने शनिवार को महापौर प्रतिनिधि श्री डॉ. सुशील तिवारी के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के साथ भेंट की। इस दौरान उन्होंने मांग रखी कि पानी के बेहतर प्रबंधन के लिए हम चाहते हैं कि वहां पर ओवरहैड टैंक बनाया जाए। जिससे हमें भविष्य में कोई समस्या न हो। साथ ही जो राशि 20 रुपए प्रति वर्गफीट तय की गई है, वह कम हो या फिर ऐसा प्रबंध हो कि हम आसानी से भर सकें। इसके साथ ही पशु चिकित्कों की व्यवस्था भी वहां पर हो। बाहर से जो एप्रोच रोड है, वह पक्की बनाई जाए। 

इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम पशुपालकों और शहर के हित को देखते हुए पहले से ही बेहद सस्ती दरों पर डेयरी में प्लॉट दे रहे हैं। जो जगह लाखों ही है, वह मात्र 20 रुपए वर्गफीट में दे रहे हैं। इसके पीछे मंशा यही है कि डेयरी विस्थापन हो जाए और पशुपालकों पर बोझ भी न आए। पशुपालकों के हितों को देखते हुए उनकी मांग को मानते हुए मैं यह निर्देश देता हूं कि आप लोग दो किश्त में प्लॉट की कीमत की राशि जमाकर सकेंगे। ओवरहैड टैंक भी बनवा दिया जाएगा। बिजली की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी तथा पशु चिकित्सक की उपलब्धता भी रहेगी। पशुपालकों की जो भी जायज मांग हैं, वह सभी पूरी की जाएंगी। परंतु एक बात यह भी है कि आप सभी को डेयरी विस्थापन करना ही होगा। इसमें सहभागी बनें और डेयरियां विस्थापित करने के लिए तैयारी शुरू कर दें। जिस पर सभी पशुपालकों ने अपनी सहमति दे दी। मंत्री सिंह ने कहा कि सभी जरूरी सुविधाएं जल्दी ही उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर पशु पालक संघ के अध्यक्ष देवकी नंदन यादव, भीष्म राजपूत, लल्लू दाऊ ,बलराम घोसी सहित अनेक लोग मोजूद थे। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive