लोक उत्सव में बिखरे बधाई, गरबा, बरेदी, कालबेलिया, ढिमरयाई और घूमर नृत्यों के रंग

लोक उत्सव में बिखरे बधाई, गरबा, बरेदी, कालबेलिया, ढिमरयाई और घूमर नृत्यों के रंग




 सागर / संभावना समग्र विकास समिति सागर द्वारा 12 नवंबर शनिवार की शाम स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित लोक उत्सव में राजस्थान गुजरात एवं बुंदेलखंड आदि के लोकनृत्यों की भव्य प्रस्तुतियां दी गईं | संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस लोकोत्सव में बधाई, गरबा, बरेदी, कालबेलिया, ढिमरयाई और घूमर नृत्यों की धूम रही | कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क था, दर्शकों ने नृत्यों का भरपूर लुत्फ उठाया |अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई |


 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सागर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विशेष अतिथियों के रूप में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी और अन्वेषण थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा उपस्थित रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आशीष द्विवेदी ने की | अतिथियों का गरिमामय स्वागत संभावना समग्र विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती निधि मिश्रा, सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक रचना तिवारी आदि ने किया | मंच संचालन सतीश साहू द्वारा किया गया |
 कार्यक्रम में इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से संस्कृति का संरक्षण होता है एवं ऐसे कार्यक्रम का आयोजन शहर के लिए आवश्यक है। 
संबोधनों के क्रम में अन्वेषण थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने कहा कि हमारी लोककलाये हमारी पहचान है इनका प्रचार प्रसार और संरक्षण आवश्यक है। 
कार्यक्रम में अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए इंक मीडिया के निदेशक डॉ. आशीष द्विवेदी ने कहा कि आयोजन करने वाली संस्था का बहुत साधूवाद वह कलाओ को बचाने का प्रयास कर रही है। 

मुख्य प्रस्तुतियों के पूर्व सुश्री रजनी दुबे ने नृत्य के साथ गणेश वंदना की प्रस्तुति दी | इसके पश्चात आरंभ हुई प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम रीतेश चौरसिया, कपिल चौरसिया और उनके दल द्वारा बुंदेलखंड का प्रसिद्ध बधाई नृत्य प्रस्तुत कर सराहना लूटी गई | इसके बाद लखन रजक एवं उनके साथियों ने राजस्थान के घूमर नृत्य पर दर्शकों की तालियां बटोरीं | इसके बाद संस्कार रंग गरबा ग्रुप सागर ने गरबा की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया | गरबा के पश्चात न्यू इमेज आर्ट ग्रुप सागर के कलाकारों द्वारा राजस्थान का जाना माना नृत्य कालबेलिया प्रस्तुत किया गया जो दर्शकों को खूब पसंद आया |तत्पश्चात मनीष यादव के निर्देशन में उनके दल ने बरेदी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और ऊंचाई पर पहुंचाया | प्रस्तुतियों के अंत में जाने-माने कलाकार लीलाधर रैकवार एवं उनके साथियों ने ढिमरयाई नृत्य प्रस्तुत कर एक अलग समां बांध दिया | कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने न सिर्फ नृत्यों की सराहना की बल्कि भरपूर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम के अंत में आयोजक संस्था के सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया | कार्यक्रम में श्यामलम के श्री उमाकांत मिश्र, डॉ. ओमप्रकाश चौबे , डॉ. सुधीर तिवारी, श्री कपिल स्वामी, श्री राहुल चौरसिया, श्रीमती निधि मिश्रा, पवन चौरसिया, रामसिंह ठाकुर, राजीव जाट, दीपक राय, आशीष खटीक, प्रकाश कुशवाहा , प्रेम आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा कार्यक्रम मे उमाकांत मिश्र आर के तिवारी शिवरतन यादव शांतनु आचार्य, विवेक उपाध्याय मुकेश शर्मा 
के अलावा बड़ी संख्या में सागर नगर के दर्शक उपस्थित रहे |
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive