Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राय हास्पिटल और मीरा हास्पिटल का किया निरीक्षण, कमियां सुधारने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राय हास्पिटल एवं
मीरा हास्पिटल का किया निरीक्षण, कमियां सुधारने के निर्देश


सागर 16 नवंबर 2022। शहर की निजी नर्सिंग होम राय हास्पिटल मकरोनिया का औचक निरीक्षण डॉ.ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीम सहित किया गया। राय हास्पिटल में वार्डों का निरीक्षण के दौरान व्यवस्था देखी तथा भर्ती मरीजों से अस्पताल की सेवाओं की जानकारी ली। ,पैथालॉजी लैब में कमियों को सुधारने के निर्देश दिये गये ,अस्पताल कर्मी द्वारा निरीक्षण दल द्वारा जानकारी चाही गई तो असहयोग किया गया वायोमेडीकल बेस्ट के प्रबंधन में कमी होने हेतु उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिये एवं ब्लड बैंक एवं वार्डा एवं रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दियें गये। निरीक्षण दल मीरा हास्पिटल मोतीनगर का निरीक्षण किया गया जिसमें हास्पिटल के रिकार्ड देखेगे उपस्थित कर्मी से जानकारी ली गई, लेबर रूम में कमी को दूर करने और नर्सिंग होम एक्ट के अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये । हास्पिटल में संचालित मेडीकल स्टोर, वार्ड निरीक्षण किया गया ।        निरीक्षण दल में डॉ.एन.के.सैनी प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2, डॉ.देवेश पटैरिया प्रभारी नर्सिंग होम, दीपक जैन फार्मास्टि जिला स्टोर सागर सम्मिलित रहें ।        
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive