Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग को लेकर युवा यादव महासभा ने ज्ञापन सौंपा


यादव समाज पर अभद्र टिप्पणी, कार्यवाही की मांग को लेकर युवा यादव महासभा ने ज्ञापन सौंपा



सागर |  बीते दिनों सोशल मीडिया पर बुंदेली दीवारी गीत गाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो जिले के गढ़ाकोटा से वायरल होना बताया गया है जिसमें बुंदेली दीवारी गीत में यादव समाज को भूत शब्द कहते हुए गीत का गायन किया गया | जिसको लेकर यादव समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है | इसी तारतम्य में अखिल भारतीयवर्षीय जिला युवा यादव महासभा द्वारा एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया | जिसमें मांग की गई कि केसली निवासी लालू पचौरी के द्वारा परंपरागत देसी दिवारी को तोड़ मरोड़ कर यादव समाज को पूत की जगह भूत शब्द कहकर सार्वजनिक रूप से पब्लिक प्लेस एवं सोशल मीडिया पर जातिगत आघात पहुंचाने का कार्य किया गया है | जिसको लेकर संपूर्ण यादव समाज में भारी रोष व्याप्त है | ज्ञापन में आगे कहा गया कि लालू पचौरी के द्वारा किया गया यह कृत्य अपराधिक श्रेणी में आता है  | अतः यादव समाज लालू पचौरी पर कठोर कार्यवाही की मांग करती है |


ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव , पार्षद शिवशंकर यादव, पार्षद रुपेश यादव ,डां राजेन्द्र यादव,  जितेंद्र रोहण, प्रमोद यादव सरपंच, संजय यादव जनपद सदस्य, प्रीतम यादव ,राजेन्द्र यादव पगारा, अतुल यादव, बासु यादव, मुकेश यादव ,पवन यादव,सचिन यादव  नयन यादव, हेमंत यादव, कपिल यादव, अनिमेष यादव, अनिकेत यादव ,आशीष यादव, देव यादव सहित यादव समाज के कई लोग उपस्थित थे |

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive