Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रन फार वाइल्ड लाइफ का हुआ आयोजन,सिटी फोरेस्ट में अनुभूति कार्यक्रम

रन फार वाइल्ड लाइफ का हुआ आयोजन,सिटी फोरेस्ट में अनुभूति कार्यक्रम


सागर 6 नवंबर 2022
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर  वन विभाग के सागर वृत द्वारा रन फार वाइल्ड लाइफ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता तिवारी और   सुशील तिवारी मौजूद थे। रन फार वाइल्ड लाइफ के समापन के अवसर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। मेयर संगीता तिवारी ने रोड किनारे पड़े कचरे को उठाकर फेंका।


 इसमें एडीएम अखिलेश जैन, उतर वन मंडल के डीएफओ एस के डोडवे, डीएफओ नवीन गर्ग श्री हेमंत यादव श्रीमती प्रतिभा शुक्ला श्री सिद्धार्थ सिंह सहित 1 स्टाफ एवं व्रत सागर के अधिकारी कर्मचारी सहित अनेक नागरिक गण शामिल हुए।

सिटी फोरेस्ट में अनुभूति कार्यक्रम संपन्न



मध्य प्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह के अन्तर्गत 6 नवबंर को वन्यप्राणी एवं वन संरक्षण के प्रति जागृति के लिए वनमंडल अधिकारी दक्षिण श्री नवीन गर्ग के निर्देशन में सिटी फोरेस्ट मे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र, छात्राओ ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम मे उप वन मंडल अधिकारी श्री सुनील गुप्ता एवं परिक्षेत्र अधिकारी श्री संजय सिंह परिहार, सहित समस्त स्टाफ ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफ़ल बनाया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive