Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सराफा एसोसिएशन ने तीन बत्ती से बड़ा बाजार को वनवे मार्ग कराने सौंपा ज्ञापन विधायक शैलेंद्र जैन को

सराफा एसोसिएशन ने तीन बत्ती से बड़ा बाजार को  वनवे मार्ग कराने सौंपा ज्ञापन विधायक शैलेंद्र जैन को 

सागर। सराफा एसोसिएशन जिला सागर द्वारा अध्यक्ष विक्रम सोनी के नेतृत्व में विधायक शैलेंद्र जैन को तीन बत्ती से बड़ा बाजार मार्ग को करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि तीन बत्ती से बड़ा बाजार मार्ग को जाने वाले रास्ते को वन वे घोषित किया जाए जिससे मुख्य बाजार से बड़ा बाजार जाने के लिए लोग अपने वाहनों का उपयोग कर सकेंगे और ट्राफिक की समस्या का निदान हो सकेगा विधायक जैन ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सोमवार को आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस विषय को रखकर निर्णय कराया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश सोनी, गजेंद्र चौधरी, गोपाल सोनी गणपति, विनोद बडोन्या, संजीव दिवाकर अमित जैन अमित फैंसी अभिषेक सोनी द्वारका सोनी रिछाई गौरव सोनी राकेश समैंया अजय कड्या वीरू सोनी सहित बड़ी संख्या में सराफा एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive