Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सभी राजनैतिक दल व आमजन एक साथ मिलकर सागर गौरव दिवस मनाए: गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष भाजपा

सभी राजनैतिक दल व आमजन एक साथ मिलकर सागर गौरव दिवस मनाए:  गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष भाजपा


सागर । महान शिक्षाविद डॉ. सर हरीसिंह गौर जी की जन्मजयंती पर 26 नवंबर को सागर गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं प्रबुद्धजनों के आग्रह पर शासन द्वारा लिया गया है। यह निर्णय अभूतपूर्व है जिसके लिये हम सभी सागर वासी मान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने प्रत्येक गांव, कस्बे, शहर का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कही।

श्री सिरोठिया ने कहा कि विश्व पटल पर सागर को डॉ. सर हरीसिंह गौर जी के नाम से जाना जाता है। डॉ. सर हरीसिंह गौर जयंती पर सागर गौरव दिवस बनाने का निर्णय अभूतपूर्व है।  इसे ऐतिहासिक रूप संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रत्येक सागरवासी की है इसलिये मैं सभी राजनैतिक दलों व आमजनों से आह्वान करता हूँ कि सभी एक साथ आकर गौरव दिवस के गौरवमयी आयोजन को दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें। हम सभी के लिये गौरव का विषय है कि मान,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 नवंबर को सागर गौरव दिवस मनाने के लिये हमारे साथ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रख्यात बॉलीवुड गायक उदित नारायण अपनी प्रस्तुति देंगें साथ ही सागर का नाम रोशन करने वाले फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा 24 नवंबर को एवं फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी 25 नवंबर को  स्वर्ण जयंती सभागार में संवाद कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से संवाद करेंगे।

साथ ही श्री सिरोठिया ने बताया कि आज नगर निगम पार्षद दल एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया कि गौर जयंती एवं गौरव दिवस की  पूर्व  संध्या  पर 25 नवंबर को शाम छह बजे अपने घरों व प्रतिष्ठानों में साज सज्जा हों दीप प्रज्जवलित किये जायें पूर्ण उत्साह के साथ उत्सव की तरह सभी इस आयोजन में सहभागिता करें। जिसके  लिए वार्ड स्तर पर स्थानीय पार्षद के साथ कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर घर-घर आमजनों को पीले चावल देकर आग्रह करेंगे व गौर जयंती एवं गौर दिवस के मुख्य आयोजन में परिवार सहित पधारने हेतु आमंत्रित करेंगे।
इस आयोजन में सागर का नाम विभिन्न विधाओं में रोशन करने वाले पारंगत व्यक्तियों मान मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में आयोजन से संबंधित सुझाव पत्रकारों ने भी दिये।
पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने किया।
पत्रकार वार्ता में जिला महामंत्री एवं नगर निगम अध्यक्ष व्रन्दावन अहिरवार, वरिष्ठ पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, सोशल मीडिया मंडल संयोजक जय सोनी उपस्थित रहें।

सागर के गौरव दिवस के अवसर पर सूर्य लाइफ केयर हॉस्पिटल में लगाया जाएगा नि:शुल्क शिविर

 भारतीय शिक्षण मंडल महाकौशल प्रांत पूर्णिमा मंडल श्रीमती पूनम मेवाती द्वारा नगर निगम के सभापति श्री शैलेश केशरवानी जी मुख्य आतिथ्य में  26 नवंबर को सागर के गौरव दिवस डॉ हरिसिंह गौर जयंती के अवसर पर दिनांक 24-25 नवंबर को तिलकगंज सूर्या लाइफ केयर हॉस्पिटल में नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा। जिसमें एडवांस एक्यूप्रेशर थेरेपी के माध्यम से एवं अन्य अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से अर्थराइटिस,अस्थमा,ब्लड प्रेशर, थायराइड,अत्याधिक कोलेस्ट्रॉल, पैरालिसिस,मोटापा,ज्यादा थकान, कब्जे खून के थक्के जम जाना जैसी अन्य बीमारियों का इलाज किया जावेगा।
शिविर का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि  करेंगे।
शिविर में थेरेपी स्पेशलिस्ट डॉ मोनिका जैन कटनी एवं न्यूट्रीशन कोच एवं डाइट प्लान रचना दुबे द्वारा मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया।

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive