Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित




मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित


सागर। म0प्र0 स्थापना दिवस एवं साप्ताहिक कार्यक्रम श्रंखला के अंतर्गत  खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर द्वारा विकासखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय वात्सल्य स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति एवं संरक्षक कबड्डी एसोसिएशन सागर के श्री शैलेष केशरवानी थे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त उपसंचालक खेल और युवा कल्याण श्री संतोष राजपूत, ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी जन अभियान श्री  के.के.मिश्रा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री ब्रजेश त्रिपाठी उपस्थित थे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा महात्मा गॉधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण किये तत्पश्चात जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा एवं कार्यक्रम संयोजन श्रीमती संगीता भदौरिया ने फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया। इसी क्रम में  अतिथियों का स्वागत श्री मंगल सिंह यादव एथलेटिक्स प्रशिक्षक, श्री उमेश चंद्र मोर्य,श्री नफीस खान हॉकी प्रशिक्षक, श्री श्यामलाल पाल मलखम्ब प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति शैलेष केशरवानी ने  कहा कि सभी को मालूम है की एक से सात नवंबर तक होने वाले कार्यक्रमों को मध्य प्रदेश उत्सव के रूप में आयोजित किये जा रहे है । उसी कड़ी में  कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 


कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती संगीता भदौरिया ने बताया किया म0प्र0 स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लाक की 08बालिकाओं की टीम ने दिनॉक 03नवम्बर 2022 को अपनी प्रतिभागिता दी जिसमें विजेता खेल परिसर ‘‘ए‘‘ एवं उपविजेता खेल परिसर ‘बी‘ ने प्राप्त किया। इसी प्रकार आज दिनॉक 04नवम्बर 2022 को आयोजित प्रतियोगिता में  बालकों की 07बालकों की टीम ने भाग लिया। जिनका फाईनल मैच आज खेल परिसर-सी और खेल परिसर-बी, के बीच खेला जा रहा है। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा फाईनल मैच की टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं टास कराकर मैच प्रारंभ किया गया। मैच के परिणाम इस प्रकार है बालक वर्ग में विजेता खेल परिसर ‘‘सी‘‘  उपविजेता खेल परिसर ‘‘बी‘‘ रहे।
अंत में सभी बालक/बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। इसी के साथ ही जिला स्तर पर आयोजित लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत खेल परिसर की प्रतिभावान बालिका खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्हित से संमानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह द्वारा सभी अतिथियों,खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

समापन कार्यक्रम में खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के विभागीय प्रशिक्षकों, श्री मंगल सिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेश चन्द्र मौय, श्री नफीस खान,। प्रतियोगिता में श्री भीकम पटेल, कु.राखी गौड़, श्री कमलेश कोरी एवं विशाल साक्य द्वारा निर्णायों की भूमि अदा की गई। विभाग के कर्मचारी श्री मिथलेश यादव, श्री विवेक सेन, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री बद्री प्रसाद सेन आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में  विशेष सहयोग रहा। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive