बीएमसी सागर के डॉ. सुमित रावत अंर्तराष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स अवॉर्ड से ’’सम्मानित’’


बीएमसी सागर के डॉ. सुमित रावत अंर्तराष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स अवॉर्ड से  ’’सम्मानित’’


सागर, 22 नवंबर 2022
बुंदेलखंड मेडिकल कॅालेज (बीएमसी) सागर में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमित रावत को अंर्तराष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन प्रोफेशलन डेवलपमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं। मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में आयोजित गरिमामय समारोह में डॉ. रावत को बिल गेट्स फाउंडेशन द्वारा अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड उनकी महत्वपूर्ण रिसर्च ’कोविड एसोसिएटेड हेपेटाइटिस इन चिल्ड्रन’ के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. रावत सहित इंडिया से चार लोगों को उनके बेहतर काम के लिए अवार्ड प्रदान किए गए हैं। इनमें तीन डॉक्टर शामिल है।


डॉ. सुमित रावत ने कुछ समय पहले ’कोविड एसोसिएटेड हेपेटाइटिस इन चिल्ड्रन’ पर रिसर्च की थी। पहले उनकी इस रिसर्च को चिकित्सा जगत से जुड़े विशेषज्ञों ने नकार दिया था, लेकिन कोविड की दूसरी लहर जब महामारी साबित हुई तो उनकी इस रिसर्च को इंडिया सहित अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। इसके बाद बिल गेट्स के ख्यात फाउंडेशन बिल एंड मेलिंडा ने उनका चयन प्रोफेशनल डेव्हलपमेंट अवार्ड के लिए किया था। गतदिवस उन्हें क्वालालम्पुर में समारोह पूर्वक यह अवार्ड, प्रमाण-पत्र, मोमेंटो व 1 हजार डॉलर की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।      


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive