Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दो दिवसीय शतरंज स्पर्धा सम्पन्न, नरसिंहपुर के वैभव नेमा प्रथम और कोलकाता की स्नेहा को मिला दूसरा स्थान

दो दिवसीय  शतरंज स्पर्धा सम्पन्न, नरसिंहपुर के वैभव नेमा प्रथम और कोलकाता की स्नेहा को मिला दूसरा स्थान


सागर। सागर मे कमलापत वेलफेयर सोसाइटी एवं स्वर्गीय श्री कुंदन लाल परेता की स्मृति में शतरंज प्रतियोगिता का दो दिवसीय महाकुंभ राघव मैरिज गार्डन में नवंबर 12 एवं 13 को आयोजित किया गया । जिसमें 13 राज्यों के ढाई सौ से ऊपर खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार वैभव नेमा नरसिंहपुर मध्य प्रदेश द्वितीय पुरस्कार कुमारी स्नेहा हलदर कोलकाता एवं तृतीय पुरस्कार श्यामा चेन्नई से मिले साथ में विभिन्न  कैटेगरी के करीब ढाई सौ लोगों को पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार गोविंद सिंह राजपूत कैबिनेट मंत्री  ने अपने हाथों से दिए। 

 उन्होंने अपने उद्बोधन में इस आयोजन के लिए शुभम परेता नितिन चौरसिया ललित पांढरी बाल धर्मेंद्र शर्मा जिला सचिव शतरंज एसोसिएशन मुरारी लाल कोरी अभिजीत अवस्थी अनुरूद्र मौर्य लकी कोष्टि को इस सफल आयोजन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री के नाते मैं शुभकामनाएं देता हूं की विजेता और शतरंज प्लेयर बहुत तरक्की करें बहुत आगे बढ़े।


आयोजन के दौरान बिंद्रावन अहिरवार अध्यक्ष नगर निगम सागर जगन्नाथ गुरैया जिला उपाध्यक्ष भाजपा सागर आकाश सिंह राजपूत युवा भाजपा नेता शैलेश केशरवानी एमआईसी सदस्य नगर निगम सागर डॉ दशरथ मालवीय जिला अध्यक्ष भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ सागर ने भी पहुंचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com