Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बड़ा बाजार छात्र संघ ने वाहन रैली निकालकर डॉ गौर को किया नमन

बड़ा बाजार छात्र संघ ने वाहन रैली निकालकर डॉ गौर को किया नमन

सागर ।महान  विधि वेता शिक्षाविद एवं दानवीर डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर बड़ा बाजार छात्र संघ ने प्रतिवर्ष अनुसार डॉ गौर की जयंती पर  सुबह वाहन रैली मोती नगर चौराहे से सागर के लोकप्रिय विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वाहन रैली के साथ  बड़ा बाजार छात्र संघ के पदाधिकारियों ने तीन बत्ती पहुंचकर डॉक्टर गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

 तत्पश्चात बड़ा बाजार छात्र संघ के पदाधिकारियों ने डॉ हरिसिंह गौर की जन्मस्थली बंडा के पास चील पहाड़ी पहुंच कर डॉ गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भजन संध्या का आयोजन कर प्रसाद वितरण एवं  बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया अवसर पर बड़ा बाजार छात्र संघ के संरक्षक श्री लालचंद घोषी ने विचार रखते हुए कहा कि बड़ा बाजार छात्रसंघ लगभग 32 वर्षों से डॉ हरिसिंह गौर की जयंती उत्साह के साथ और धूमधाम से मनाते आ रहा है डॉ हरिसिंह गौर ने अपना सर्वस्व निछावर कर शिक्षा रूपी दीप जलाकर संपूर्ण बुंदेलखंड को रोशन करने का कार्य किया है ।जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता सभी को महान व्यक्तित्व के धनी डॉ हरिसिंह गौर से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए श्री घोषी ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर का विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान है ।उनके योगदान को ध्यान में रखकर भारत सरकार अति शीघ्र डॉ गौर को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करें ।बड़ा बाजार छात्रसंघ डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग पुरजोर तरीके से समय-समय पर उठाता रहा है डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर आज बड़ा बाजार छात्रसंघ पुनःडॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न देने की मांग  भारत सरकार से करता है । डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर बड़ा बाजार छात्रसंघ की वाहन रैली में प्रमुख रूप से श्री जगन्नाथ गुरैया प्रदीप राजोरिया शंभू खटीक राम कुमार पचौरी प्रभात मिश्रा घोषी समाज के जिला अध्यक्ष राजा घोषी रूप किशोर अग्रवाल रितेश मिश्रा सचिन घोषी अब्बू घोषी मयंक भट्ट बृजमोहन पाठक कौशल घोषी आनंद घोषी कार्तिक साहू दीपांशु साहू गौतम खटीक धीरज विश्वकर्मा यज्ञेश सेन सहित बड़ी संख्या में बड़ा बाजार छात्रसंघ के पदाधिकारी दोनों कार्यक्रम में  उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com