Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दमोह: सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों की मौत,तीन घायल, मृतक सागर और टीकमगढ़ जिले के

दमोह: सड़क हादसे में  दो पुलिस कर्मियों की मौत,तीन घायल, मृतक सागर और टीकमगढ़ जिले के


दमोह। दमोह में गुरुवार की देर रात एक सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं, मामला दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर हटा के पास का है, जहां पुलिस कर्मियों को लेकर जा रही एक बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई और एक खेत में जा घुसी. हटा शहर के करीब बने वी एम कॉलेज के पास ये हादसा हुआ. घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।



जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि एक सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों की दुखद मौत हुई है। इसमें घायल तीन अन्य का इलाज किया जा रहा है। इसमें एक पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग शामिल है। 


जानकारी के अनुसार बीती रात्रि  हटा के डेलन ढाबा से आरक्षक राजीव शुक्ला के बोलेरो वाहन से खाना खाकर वापिस हटा लोट रहे थे । इसमें  कुल पांच लोग हटा थाने में पदस्थ आरक्षक राजीव शुक्ला, आरक्षक नरेश अहिरवार, आरक्षक विमलेश, रिटायर्ड हवलदार शशांक गर्ग  निवासी हटा और कंडक्टर राजेंद्र शुक्ला  सवार थे। रास्ते में अज्ञात वाहनकिसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होने के कारण गाड़ी रोड के किनारे नाली मे गिरी ।  सभी को हटा सिविल अस्पताल में इलाज के बाद दमोह भेजा गया। इसमें राजीव शुक्ला और नरेश अहिरवार को जबलपुर इलाज के लिए भेजा गया। जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई। 


इस दुखद हादसे में  आरक्षक राजीव शुक्ला  निवासी ग्राम चंदेरा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ और  आरक्षक नरेश अहिरवार निवासी ग्राम पोस्ट राजा बिलहरा चौकी बिलहरा थाना सुरखी, जिला सागर की मौत हुई है। घायलों में आरक्षक विमलेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक छाया हुआ है। दमोह पुलिस लाईन में होने वाली परेड को निरस्त कर दिया गया है। घटना के बाद एसपी डी आर तेनीवार ,एसडीओपी हटा वीरेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की। वही पूरी घटना की जानकारी ली। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive