Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नारी शक्ति की वीरता का प्रतीक है वीरांगना झलकारी देवी- शैलेंद्र जैन

नारी शक्ति की वीरता का प्रतीक है वीरांगना झलकारी देवी- शैलेंद्र जैन

सागर।वीरांगना देवी झलकारी बाई की की जयंती के अवसर पर कोरी समाज द्वारा विशाल वाहन रैली एवं मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राज बहादुर सिंह अध्यक्ष विधायक शैलेंद्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार तथा महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम समाज की वाहन रैली को विधायक शैलेंद्र जैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई काकागंज वार्ड स्थित वीरांगना झलकारी बाई पार्क में समाप्त हुई।


यू
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज हम सभी यहां पर उस महान वीरांगना को याद करने के लिए एकत्रित हुए हैं जो नारी शक्ति का प्रतीक मानी जाती हैं और बहुत जल्द हम यहां पर इस पार्क में जो रानी झलकारी बाई के नाम से है उनकी भव्य प्रतिमा लगाएंगे, उन्होंने उनके जीवन से जुड़े हुए हैं अनेकों संस्मरण की बातें बताई और समाज से अपील करते हुए कहा कि 18 वीं शताब्दी में हमारे समाज में ऐसी बेटियां पैदा हुई हैं आज हम जिनको याद कर उनका जयंती मना रहे हैं फिर आज क्यों हम अपनी बहू बेटियों को घर में कैद करके रखे हैं उन्हें आंसर दीजिए वह भी अपना प्रतिभा समाज को दिखा सकें और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे सकें कार्यक्रम को सांसद राज बहादुर सिंह एवं महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का स्वागत भाषण मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री नारायण कबीरपंथी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन गोपी पंथी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री देवेंद्र फुशकेले जवाहर महाजन महेश कोरी पार्षद नीरज गोलू कोरी टीकाराम कोरी मुन्ना लाल कोरी रमेश कोरी शारदा कोरी सुनील कोरी हुकुम कोरी उपस्थित थे।

विधायक शैलेंद्र जैन की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ता भवन हेतु 5 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर अधिवक्ताओं ने जताया विधायक शैलेंद्र जैन का आभार

 विगत दिनों भोपाल प्रवास के दौरान विधायक दल की बैठक के बाद विधायक शैलेंद्र जैन ने मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के समक्ष सागर जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं के लिए सभा कक्ष भवन सर्विस बिल्डिंग के निर्माण हेतु ₹5 करोड़ रुपए की राशि की मांग की थी। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सर स्वीकार करते हुए तत्काल बजट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं इस स्वीकृति पर अधिवक्ता साथियों ने विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचकर उनका धन्यवाद दिया और माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय हैं कि "अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था जो कि लगभग 12 बर्षो से थी जो सर्विस बिल्डिंग (मय पार्किंग, चैम्बर, मींटिग हॉल, कैन्टीन, बैठक हॉल, आधुनिक लिफ्ट सुविधाओं सहित) की लागत राशि 5 करोड़ की घोषणा स्वीकृत हेतु भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ द्वारा सागर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन जी को प्रदेश सहसंयोजक रोशन सिंह कूर्मि जी ने बिधि प्रकोष्ठ सागर के माध्यम से पत्र द्वारा मांग रखी गयी थी उक्त मांग/पत्र को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष दिनांक 19 /11/22 को सम्मनीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी ने रखकर राशि 5 करोड़ स्वीकृत करवा कर सागर गौरव दिवस डॉ सर हरिसिंह गौर जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर घोषणा की अनुमति माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान कर 5 करोड स्वीकृत होने पर विधि प्रकोष्ठ ने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु नगर के यशस्वी विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी के निज निवास पहुंचकर अधिवक्ताओं ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ बहुत बहुत आभार, अभिनंदन, वन्दन, स्वागत उक्त विषय को ध्यान में लेकर शीघ्रता से कार्यवाही करने के लिये उनका भी ह्रदय पुनः वन्दन अभिनंदन स्वागत करते हुए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गयी इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री रोशनसिंह कुर्मी जी, जिला भाजपा विधि प्रकोष्ठ सागर के जिला संयोजक अधिवक्ता/नोटरी श्री शिवदयाल बड़ोनिया जी, संरक्षक श्री राजेश त्रिवेदी जी, वरिष्ठ अधिवक्ता माननीय श्री राजेन्द्र दुबे जी, श्री जगदीश विश्वकर्मा जी, जिला सहसंयोजक श्री धीरज ताम्रकार, जिला कार्यसमिति सदस्य श्री दुष्यंत मिश्रा, श्री अरविंद राजपूत, श्री आशुतोष यादव, श्री नीलेश कुमार जैन, श्री राकेश खरे, जिला मीडिया प्रभारी श्री रूपेश सोनी, कार्यालय प्रभारी, श्री कमलेश नेमा जी,श्री रविंद्र अवस्थी जी, श्री प्रदीप तिवारी,श्री राजेश मिश्रा जी,श्री सुरेश कुमार चौधरी एवं अधिवक्ता श्री अनिल मिश्रा जी, श्री गिरीश कांत तिवारीजी श्री लक्ष्मण जी, एवं अन्य अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे ।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive